इस महीने भारत में लॉन्च होने वाले प्रमुख स्मार्टफोन: फरवरी 2025

जनवरी महीने में OnePlus 13, 13R, Galaxy S25 series, Redmi 14C, जैसे कई फ़ोन को लांच किया गया था। इस महीने दुनियाभर सहित भारत में Nothing phone, Tecno Mobile, iQOO, Vivo, Honor और अन्य स्मार्टफोन कंपनियां अलग अलग प्राइस सेगमेंट वाले नए फ़ोन्स को लांच कर सकते हैं।

इस महीने लौंचे होने वाले कुछ प्रमुख फ़ोन्स के नाम हैं :

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R
iQOO Neo 10R

कंपनी ने पुस्टि कर दी है की कंपनी की मिड रेंज बजट सीरीज के फ़ोन iQOO Neo 10R का लॉन्च 11 मार्च, 2025 को होने वाला है। यह विशेष रूप से अमेज़न पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत ₹30,000 रहने की उम्मीद है।

पिछले लीक के अनुसार फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स:

  • 6.78-inch AMOLED display with a 144Hz refresh rate
  • 8/12GB of RAM and 256/512GB of storage.
  • 50MP Sony LYT 600 primary shooter and an 8MP ultra-wide angle lens setup on rear
  • 16MP front shooter
  • Blue White Slice and Lunar Titanium
  • 6,400mAh battery and support 80W fast charging

Vivo V50 series

Vivo V50 series
Vivo V50 series

खबरों के अनुसार Vivo V50 series के फ़ोन्स में 6.7-inch full HD+ curved display, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज, Android 15 आधारित Functouch OS 15, 90W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी, और IP68/69 water-and-dust resistant rating हो सकते हैं। फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करने तो इसमें 50MP+50MP LED फ्लैश के साथ एक डुअल-कैमरा मॉड्यूल और सामने में 50MP का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है ।

Tecno Pova 7 series

Tecno Pova 7 series
Tecno Pova 7 series

Tecno Mobile अपनी Pova 7 series के फ़ोन्स लाने को तैयार है। इसके पिछले वर्शन वाले फ़ोन की तरह ही इनमें भी पीछे की तरफ और कैमरा मॉड्यूल पर single-point controlled mini-LEDs होंगी। यह Pova 7 और 7 Pro वेरिएंट के साथ आने की उम्मीद है।

Honor X series

Honor X series
Honor X series

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Honor X9c सीरीज मोबाइल लाने की योजना बना रहा है, जिसे कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुका है। क्योंकि हाल ही में भारत में Honor ने अपने में X सीरीज जोड़ते हुए फोन का टीज़र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आने वाला डिवाइस एक पावरफुल चिपसेट, हाई क्वालिटी कैमरा और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आएगा।

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फ़ोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फ़ोन Android 15 बेस्ड MagicOS UI, Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ ऑपरेट होगा।

फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP मुख्य सेंसर + 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा LED फ्लैश के साथ डुअल-कैमरा मॉड्यूल, और सेल्फीज़ के लिए 16MP फ्रंट कैमरा। डिवाइस IP65 water-and-dust resistan होगा। तथा फ़ोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,600mAh कार्बन-सिलिकॉन बैटरी के साथ आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, मै राज मरकाम MrGyani ब्लॉग का संस्थापक हूँ, मुझे Technology के बारे में, how-to, tips, tutorials साझा करना पसंद है, विशेष रूप से Computer, Internet, Social Networks, Blogging, SEO, Android, आदि।

Leave a Comment