गूगल ने अपने ईमेल प्लेटफार्म जीमेल के लगभग 2.5 अरब उपयोगकर्ताओं को उनके अकाउंट पर संभावित AI आधारित हैक के बारे में चेतावनी जारी की है। इस जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी खुद को ऑफिसियल गूगल सपोर्ट स्टाफ बताकर कॉल करते हैं, जिनके फेक कॉलर आईडी वैध प्रतीत होते हैं।
इस स्कैम को सबसे पहले Hack Club के संस्थापक Zach Latta ने पहचाना, उन्होंने कहा की कॉल पर दूसरी ओर से असल गूगल स्टाफ की तरह ही साफ़ क्लियर और प्रोफेशनल आवाज में महिला अमेरिकन एक्सेंट में बात कर रही थी।
इससे साफ़ होता है की लोगो को ये ऑफिसियल की तरफ से की गई काल लगेगी। इस साल के दौरान वे लोगों से उनके लॉगिन ID की जानकारियों की मांग करते हैं।
साइबर अपराधियों का कहना है कि किसी ने विशेष उपयोगकर्ता के जीमेल खाते से छेड़छाड़ की है और वे खाते की पुनर्प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं।
इसके अलावा वे अन्य तरीको से भी यूजर से जुड़ने की कोशिश करते हैं जैसे की वे ‘सपोर्ट टीम’ जैसा प्रतीत होने वाला ईमेल भेजते हैं। इस स्कैम के दौरान हैकर लोगो को जताते है की वे जीवित हैं या नहीं है पुस्टि करने के लिए जांच कर रहे है, ताकि ईमेल को रिकवर किया जा सके।
तो सतर्क हो सतर्क हो जाइये क्योकि गूगल कभी किसी यूजर को कॉल या ईमेल के माध्यम से उनके ईमेल ID जानकारी नहीं लेते।
अपने Gmail अकाउंट को सुरक्षित बनाये रखने के लिए पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाएं, पासवर्ड मैनेजर का यूज करें, टू स्टेप वैरिफिकेशन इनेबल करें, संदिग्ध ईमेल न खोलें, जीमेल ऐप अपडेट रखें और अकाउंट एक्टिविटीज पर नजर रखें।