आज सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है। आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लोकप्रिय और चर्चित होना चाहते है तथा ब्रांड्स और बिज़नेस अपने प्रोडक्ट या सर्विस के प्रचार के लिए अधिक फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है।
Table of contents
- इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये
- 1. इंस्टाग्राम बायो में जरुरी जानकारी का ही इस्तेमाल करें
- 2. आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल करें
- 3. नियमित रूप से और लगातार पोस्ट करें
- 4. दूसरों के पोस्ट में कमेंट करें
- 5. क्वालिटी कंटेंट बनाये
- 6. कैप्शन बनाये और इस्तेमाल करे
- 7. इंस्टाग्राम स्टोरीज प्रयोग करें
- 8. हैशटैग कैसे इस्तेमाल करें
- 9. पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय जानना
- 10. इंस्टाग्राम डीएम से
- 11. इंस्टाग्राम रील्स
- 12. पेड प्रमोशन
- इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये
इंस्टाग्राम एक बेहतरीन प्लेटफार्म है लेकिन यदि इसमें आपके कम फॉलोअर्स होंगे तो आप ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंच पाएंगे। और न ही इससे अच्छे खासे पैसे बना पाएंगे और यदि आपके वर्तमान में फॉलोवर्स की संख्या सामान्य से अधिक है तो इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं लेख पढ़ें।
आखिरी बार हमने Instagram Account Delete कैसे करें विषय में जानकारी साझा की थी लेकिन आज आप जानेंगे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के तरीकों के बारे में।
तो यदि आपका भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप इसमें फॉलोवर बढ़ाने के तरीकों को नहीं जानते तब आपको भी इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के इन आसान तरीकों को अपनाना चाहिए।
1. इंस्टाग्राम बायो में जरुरी जानकारी का ही इस्तेमाल करें
आप अपने इंस्टाग्राम बायो के जरिये बड़े ही आसानी से अपने फॉलोवर को बता सकते है की आपका अकाउंट सबसे अलग कैसे है और आपको क्यों फॉलो करना चाहिए। इसलिए अपने बायो में जरुरी जानकारी का ही इस्तेमाल करें जो आपके बारे में एकदम सटीक हो। इसके अलावा यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो उसका लिंक अपने बायो में जरूर भरे ताकि जो लोग सर्च इंजन के माध्यम से आपके पेज तक पहुंचे हो आपके बारे में और अधिक जान सके आपके बारे में और जान सके।
आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके बायो में मिलता जुलता हैशटैग शामिल हैं ताकि उस प्रकार के शब्दों की खोज करने वाले लोगों को आपकी पोस्ट आसानी से मिल जाए। यदि आप एक हैशटैग का उपयोग करते हैं जो लोकप्रिय नहीं है, तो आप ज्यादा लोगो का ध्यान नहीं खिंच पायेंगे। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप प्रति पोस्ट कम से कम एक टैग जोड़ते हैं।
2. आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल करें
यदि आप चाहते है की लोग आपको फॉलो करें तो यह सुनिश्चित जरूर करें की क्या आपका प्रोफाइल पिक्चर आकर्षक है। इसके लिए आप एक हाई क्वालिटी फोटो का इस्तेमाल करे जिसमे सही लाइटिंग हो और ध्यान रखें की बैकग्राउंड ज्यादा गहरा या चमकीले रंग का ना हो ताकि आपके ब्रांड लोगो या फेस से ध्यान ना खिंच सके।
3. नियमित रूप से और लगातार पोस्ट करें
इंस्टाग्राम पर सबसे जरुरी है की आप इसमें नियमित रूप से लगातार पोस्ट करते रहे क्योकि अक्सर लोग यह भी देखते है की आप कितने सक्रिय है। इसमें लगातार पोस्ट नहीं करने से आप अपने मुजूदा फॉलोवर को भी धीरे धीरे खो देंगे। इसलिए, कम से कम दिन एक बार पोस्ट करने की कोशिश करें।
नियमित रूप से पोस्ट करें
इंस्टाग्राम पर लोग सबसे सबसे बड़ी यह गलती करते है की वो कभी कभार ही पोस्ट करते है। यदि आप कुछ दिनों में एकात बार ही पोस्ट करेंगे तो आपको बेहतर परिणाम नहीं दिखेंगे। इसलिए आपको अपने पेज पर अच्छी वृद्धि देखने के लिए हप्ते में दो बार पोस्ट जरूर करनी चाहिए।
लगातार पोस्ट करें
और दूसरी सबसे बड़ी गलती यह करते है की लगातार पोस्ट नहीं करते। क्योकि लोग सोचते है की दिन में एक पोस्ट तो हो गया तो अगला पोस्ट कल करेंगे इस वजह से भी समय और आईडिया होने के बावजूद दूसरा पोस्ट नहीं करते। तो अगर आपको इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स बढ़ाना है या इसे बिजनेस के रूप में वृद्धि देखनी है तो आपको लगातार पोस्ट करते रहना चाहिए।
4. दूसरों के पोस्ट में कमेंट करें
इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के सबसे आसान तरीको में से एक है दूसरों के पोस्ट में कमेंट करना। यह सबसे आसान और मुफ्त तरीका जिसे हर कोई कभी भी आजमा सकता है। जब आप अपने अकॉउंट या ब्रांड से मिलते जुलते दूसरों के पोस्ट पर कमेंट करते है तो लोगो को एक तरह से विकल्प के रूप में अपना अकाउंट प्रदर्शित करते है इस प्रकार जब लोग इंस्टाग्राम पर कुछ खोज रहे होंगे तो आपके बारे में ख्याल आ सकता है। आप अपनी तरह के रूचि रखने वाले लोगो को खोजने के लिए अपने इस्तेमाल किये जाने वाले हैशटैग को सर्च करके उन लोगो तक आसानी से पहुंच सकते है।
5. क्वालिटी कंटेंट बनाये
इंस्टाग्राम के फॉलोवर बढ़ाने के ढेरो तरीके है। लेकिन उनमें सबसे कारगर तरीका है क्वालिटी कंटेंट बनाना। इसका मतलब यह है की हाई रेसोलुशन वाले इमेज पोस्ट करें और हो सके तो उन फ़िल्टर का भी इस्तेमाल करे जो इमेज की क्वालिटी को बढ़ा सके। इसके अलावा फॉलोअर्स बढ़ाने का एक और कारगर तरीका है उन लोगो को फॉलो करना जो आपकी तरह ही रुचियाँ रखते हो या ब्रांड हो।
अपने इंस्टाग्राम पर अच्छे परिणाम देखने के लिए आपको पोस्ट की संख्या से ज्यादा उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए क्योकि अगर आप नियमित रूप से लगातार पोस्ट करते है लेकिन उनमे से कुछ ही अच्छी क्वालिटी के है तो आप इस तरह से अपनी विश्वसनीयता और फॉलोवर खो सकते है इसलिए कोशिश करें की ज्यादा से ज्यादा पोस्ट होने के साथ साथ सबकी क्वालिटी भी अच्छी हो। अगर आप हर रोज पोस्ट करते है लेकिन अच्छी क्वालिटी नहीं दे पा रहे तो हप्ते 2 -3 बार ही पोस्ट करे क्वालिटी कंटेंट होनी चाहिए।
और यह भी ध्यान रखें की अक्सर अधिक पोस्ट करते रहना भी आपके ब्रांड को नुकसान पंहुचा सकते है। इसके साथ ही जो लोग आपको सोशल मीडिया में फॉलो करते है वो आपके हर दिन की अपडेट भी चाहते है तो कम पोस्ट करते है तो भी वे निराश हो सकते है। इसलिए आपको इन सभी बातो पर विचार कर इंस्टाग्राम के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए।
6. कैप्शन बनाये और इस्तेमाल करे
यह एक ऐसा तरीका है जिससे फॉलोवर तो बढ़ते ही है साथ साथ पोस्ट में लाइक्स की संख्या भी बढ़ेगी। इसलिए अपने पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाइक्स के लिए आकर्षित करने के लिए ऐसे कैप्शन का इस्तेमाल करे जो लोगो को आकर्षक लगे और यह भी ध्यान रखें की कैप्शन छोटा एवं सुन्दर हो। क्योकि लोग इंस्टाग्राम पर छोटे कैप्शन के मुकाबले लम्बे कैप्शन को पढ़ने में ज्यादा समय नहीं बिताते।
7. इंस्टाग्राम स्टोरीज प्रयोग करें
यदि आप इंस्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के तरीके खोज रहे है तो सबस पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए की क्या आप इस प्लेटफार्म को सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है मजेदार और रोचक स्टोरीज बनाना। क्योकि अच्छे स्टोरीज आपके सदस्यों और फॉलोवर को जोड़े रखता है।
8. हैशटैग कैसे इस्तेमाल करें
इंस्टाग्राम में मिलते जुलते पोस्ट को खोजने के लिए हैशटैग पॉवरफुल टूल है। जो की हमें उन विषयों पर आधारित फोटोज और वीडियोस को खोजने की सुविधा देती है। आप इसका इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट्स, बिज़नेस, इवेंट्स, सर्विसेस, आदि से मिलते जुलते इमेज खोजने में कर सकते है। इसलिए मुख्य रूप से यह ध्यान रखने की हर पोस्ट में कम से कम एक हैश टैग शामिल करें।
9. पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय जानना
यदि आप चाहते है की आपके सभी पोस्ट में फॉलोवर की अच्छी सहभागिता रहे तो सबसे ध्यान रखने वाली बात है पोस्ट करने का समय। इंस्टाग्राम के अनुसार पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय सुबह 9 AM और रात के 11 बजे है मतलब दोनों से समय के आसपास इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग सक्रिय होते है। और सप्ताह के आखिर में पोस्ट करने से बचे क्योकि वीकेंड्स में ज्यादा लोगो ऑनलाइन नहीं होते।
10. इंस्टाग्राम डीएम से
आप इस्टाग्राम में DM यानि डायरेक्ट मैसेज का इस्तेमाल अपने फॉलोवर से सीधे जुड़ने के लिए कर सकते ताकि वो वो आपके इंस्टाग्राम से जुड़े और व्यस्त रहे। यह सबसे अच्छा तरीका है अपने फॉलोवर्स को आपस में जोड़े रखने के लिए क्योकि ये आपको कोई भी टूल या बिना किसी तीसरे पक्ष के सीधे अपने फॉलोअर्स से जुड़ने की सुविधा देती है।
11. इंस्टाग्राम रील्स
इंस्टाग्राम रील्स जो की स्टोरीज के जैसे ही है पर इसमें कुछ वीडियो एडिटिंग फीचर्स होते है जिनका इस्तेमाल करके एक अच्छा शार्ट वीडियो बनाया जा सकता है। इनकी लम्बाई15 से 60 सेकण्ड्स तक के होते है। ये रील्स इंस्टाग्राम के एक्स्प्लोर फीड में आते है यानी ये उन लोगो तक भी पहुंचता है जो आपको फॉलो नहीं कर रहे होते जिसके कारण इनको ज्यादा देखे जाने की सम्भावना होती है। इसलिए ओरिजनल और आकर्षक रील्स बीच बीच में बनाते रहे तथा उसमे उचित हैशटैग और कैप्शन का भी इस्तेमाल करें इसके अलावा आप रील्स को अपने स्टोरी में भी डाल सकते है।
12. पेड प्रमोशन
इंस्टाग्राम में अपने बिज़नेस को बढ़ाने के दो मुख्य तरीके होते है पहला आर्गेनिक ग्रोथ और दूसरा है पेड प्रमोशन का इस्तेमाल करके। अगर आप इंस्टाग्राम को बिज़नेस के तौर पर इस्तेमाल करते है तो आप इन सभी तरीको के साथ साथ पेड प्रमोशन का भी प्रयोग कर सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप दोनों तरीके में से किसे इस्तेमाल करना चाहते है क्योकि दोनों के अपने अपने फायदे और नुकसान होते है।
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम फोटो और वीडियो साझा करने वाला एक बेहतरीन टूल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आप इसके बारे में पहले से ही जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते है की पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम पर लगभग 100 करोड़ से भी अधिक यूजर है। और यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स मे से एक है।