Nothing Phone 3 और Phone 3a की लॉन्च डेट 4 मार्च को तय, जानिये पूरी डिटेल

Nothing कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी 4 मार्च को ऑफिसियल कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें कंपनी Nothing Phone 3, Phone 3a और 3a Plus फ़ोन्स को लांच कर सकती है। लेकिन फ़ोन के लांच होने के पहले ही इन फ़ोन्स की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई।

इस लीक के अनुसार Nothing Phone 3a फ़ोन 120Hz adaptive refresh rate वाली 6.8-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 7s Gen 3 SoC, Adreno 720 GPU, 8GB / 12GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज पर रन करेगी। पावर देने के लिए फ़ोन में 45W wired charging सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी का प्रयोग किया गया है।

फ़ोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.1 पर काम करेगा। पिछले नथिंग फ़ोन्स की तरह ये फ़ोन भी पीछे की ओर ग्लिफ़ लाइट्स के साथ आएगा। फिंगरप्रिंट की बात करें तो यह In-display optical fingerprint scanner के साथ आएगा।

इस लीक में एक टेलीफोटो कैमरा का भी उल्लेख किया गया है जिसमे 50MP main camera with, OIS, 8MP ultra-wide camera, 50MP telephoto camera होगी। इसके अलावा फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

इस सेगमेंट में आने वाले दूसरे फ़ोन्स की तरह ही इसमें USB Type-C Audio, Stereo speakers, 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11ax (2.4GHz/5GHz) MIMO, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C, NFC और Dual SIM (nano + nano) की विशेषताएं होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, मै राज मरकाम MrGyani ब्लॉग का संस्थापक हूँ, मुझे Technology के बारे में, how-to, tips, tutorials साझा करना पसंद है, विशेष रूप से Computer, Internet, Social Networks, Blogging, SEO, Android, आदि।

Leave a Comment