हाल ही में कंपनी ने अपने हाई एन्ड स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 को लांच किया था, अब कंपनी अपने चर्चित V-सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जैसे की कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पर V50 कमिंग सून की जानकारी दी है ये सीरीज जल्द ही आ सकती है।
हालांकि वीवो ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च तिथि की घोषणा अब तक नहीं की है, लेकिन लीक हुए पोस्टर से पता चलता है कि इस सीरीज के डिवाइस 18 फरवरी को लॉन्च होगा। लेकिन इस लीक में Vivo V50 Pro के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिससे लगता है क्या कंपनी प्रो वेरिएंट बाद में लॉन्च करेगा या नहीं।
इसके अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन से जुडी कुछ जानकारियां भी साझा किया है कि नया स्मार्टफोन सीरीज Zeiss-पावर्ड ऑप्टिक्स के साथ आ रहा है।
Vivo V50 expected specifications
टीज़र के अनुसार फ़ोन में curved-edg डिस्प्ले और बिच में स्थित पंच-होल कैमरा हो सकता है। इसके अलावा लीक में रोस रेड रंग का वेरिएंट भी दिखाया गया है।
Vivo V50 series के फ़ोन्स में 120Hz refresh rate के साथ 6.7-inch quad HD+ curved AMOLED panel, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज, Android 15 आधारित Functouch OS 15, 90W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी, और IP68/69 water-and-dust resistant rating हो सकते हैं। फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करने तो इसमें 50MP+50MP LED फ्लैश के साथ एक डुअल-कैमरा मॉड्यूल और सामने में 50MP का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है ।
Vivo V50 expected price
कंपनी ने अपना V40 फ़ोन 34,999 रुपये में लॉन्च किया था जिसके लगता है की नए सीरीज के फ़ोन्स की कीमत 40000 रूपये के अंदर होगी। यदि ऐसा होता है तो Vivo V50 सीरीज के फ़ोन्स की की कीमत 35000 से 40000 37,999 रुपये हो सकती है।