लगभग तीन दशकों बाद मिक्रोसॉफ़्ट कीबोर्ड में बदलाव करने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने तकनीकी दुनिया में अपनी स्थिति को मजबूत करने एक नई क्रांति के साथ उन्होंने AI कोपायलट के लिए एक नया बटन प्रस्तुत किया है। इस समाचार के साथ, माइक्रोसॉफ्ट ने तकनीकी क्षेत्र में एक बार फिर से अपने अग्रणी स्थान को साबित किया है।
कंपनी ने साल 2023 में AI के क्षेत्र कई महत्वपूर्ण कार्य किया किये हैं। इसका सबसे बड़ा उदहारण है अपने प्रोडक्ट्स में AI इंटिग्रेट करना, जैसे Bing सर्च, विंडोज, सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर, कंज्यूमर व फाइनेंस प्रोडक्ट्स, ऑफिस, आदि में OpenAI के GPT 4 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके लिए कंपनी ने OpenAI में 13 अरब डॉलर का निवेश किया है।
AI कोपायलट के लिए नया बटन
माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर Copilot AI assistant के किये Copilot AI key जोड़ने जा रही है। यह नया बटन AI के माध्यम से, उपयोगकर्ता AI कोपायलट को सीधे एक्सेस कर सकेंगे। यह नया बटन उपयोगकर्ताओं को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर AI कोपायलट को सीधे और प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स इस इस शॉर्टकट बटन का सहायता से AI का इस्तेमाल करके ईमेल लिख सकेंगे, टेक्स्ट को समराइज कर सकेंगे, इसके अलावा ईमेज क्रिएट करने जैसे कार्य चुटकियों में कर पाएंगे। भविष्य में पता चलेगा की विंडोज यूजर को यह बदलाव कितना पसंद आता है।
30 वर्षों बाद कीबोर्ड में परिवर्तन
माइक्रोसॉफ्ट ने आंखरी बार अपने कीबोर्ड में परिवर्तन साल 1994 में किया था। यानी कंपनी ने दशक पहले कीबोर्ड पर विंडोज बटन जोड़ा था, जिसके बाद अभी Copilot बटन जोड़कर बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नया Copilot बटन विंडोज 11 लैपटॉप के साथ उपलब्ध होने वाले हैं।
2023 में कंपनी में हुए इन बदलावों को देखें तो यह लग रहा है की कंपनी साल 2024 में AI के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर देने वाली है।