विंडोज 11 से वर्डपैड को हटाएगा माइक्रोसॉफ्ट

पिछले साल 2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी की वह विंडोज 11 के आने वाले अपडेट में वर्डपैड को हटाने जा रहा है, जिसके चलते वर्डपैड के अपडेट के लिए कोई भी डेवलपमेंट नहीं किया जा रहा था।

वर्डपैड को हटाने की जानकारी देने के साथ साथ कंपनी यूजर को इसके विकल्पों के रूप में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और नोटपैड को .doc और .rtf रिच टेक्स्ट डाक्यूमेंट्स के लिए इस्तेमाल करने को बढ़ावा दे रही है।

विंडोज 11 से वर्डपैड को हटाएगा माइक्रोसॉफ्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें की, वर्डपैड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला बिल्ट इन टेक्स्ट एडिटर है जिसे पहली बार 1995 में विंडोज 95 के साथ लांच किया गया था। जिसके बाद से यह अब तक के सभी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करणों का हिस्सा रहा है। यानि यह 28 सालों से विंडोज का भाग रहा है। लेकिन अब कंपनी अपने आने वाले अपडेट के जरिये इसे विंडोज 11 से हटाने वाली है।

हालाँकि कंपनी ने इसे हटाने की प्रक्रिया की शुरुवात साल 2020 से ही शुरू कर दी थी जबसे उन्होंने इसे वैकल्पिक फीचर के रूप में डाउनग्रेड कर दिया था, ताकि इसकी जरुरत हो वो ही इस्तेमाल करें। लेकिन अब इसे पूरी तरह से हटा दिया जायेगा, और लगता है की यूजर के पास अब इसे रीइंस्टॉल करने का बिकल्प भी मौजूद नहीं रहेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक टेक्नोलॉजी दिग्गज इसे हटाने की शुरुवात कंपनी Canary channel insiders के लिए Windows 11 Insider Preview Build 26020 या इसके बाद के संस्करण से करने जा रही।

इसके अलावा कंपनी भविष्य में Steps Recorder app (PSR.exe) को भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से हटाने का प्लान कर रही है।

इसका क्या मतलब है

इस संस्करण के बाद आने वाले सभी विंडोज के संस्करणों को कंप्यूटर पर इनस्टॉल करते वक्त इसे इंस्टाल नहीं किया जा सकेगा। यानी अब विंडोज 11 यूजर माइक्रोसॉफ्ट वर्डपैड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। विंडोज के सभी इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड में कंपनी हमेशा कुछ न कुछ नया करने और नए फीचर्स का परिक्षण करते ही रहता है।

2023 के दिसंबर महीने कंपनी ने एक आधिकारिक तौर से जानकारी साझा की थी की “वर्डपैड को अब अपडेट नहीं किया जा रहा है और विंडोज की भविष्य की रिलीज में हटा दिया जाएगा”। हालांकि, वर्तमान में, वर्डपैड ऐप विंडोज 11 के साथ आता है।

यूजर के पास अब इसके क्या विकल्प हैं?

विंडोज वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की बात करें, तो मार्किट में LibreOffice Writer, WPS Office Free Writer, FocusWriter, FreeOffice TextMaker, विंडोज नोटपैड और ऑफिस 365 जैसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जिन्हे लोग अपनी जरूरतों के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, मै राज मरकाम MrGyani ब्लॉग का संस्थापक हूँ, मुझे Technology के बारे में, how-to, tips, tutorials साझा करना पसंद है, विशेष रूप से Computer, Internet, Social Networks, Blogging, SEO, Android, आदि।

Leave a Comment