दुनिया की दस सबसे महंगी घड़ियां, कीमत करोड़ो में

दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ न केवल दुनिया की सबसे महंगी हैं, बल्कि ये सबसे शानदार भी हैं। इन घड़ियों को बेहतरीन सामग्रियों से तैयार किया गया है और इन्हें कार्यात्मक होने के साथ ही सुंदर बनाने के लिए रचनात्मक तरीके से डिज़ाइन किया गया है।

बेशकीमती लक्ज़री घड़ियों की तरह ही दुनिया में करोड़ो कीमतों वाले फ़ोन्स भी बनाये गए है तो यदि आप लक्ज़री चीजों के बारे में जानना पसंद करते हैं तो दुनिया के दस सबसे महंगे फ़ोन लेख को जरूर पढ़ें। तो आइये जाने अब तक की सबसे महंगी घड़ियां कौन कौन सी है –

अब तक बनाई गईं 10 सबसे महंगी घड़ियाँ

इन घड़ियों को दुनिया के सबसे जाने माने घड़ी निर्माताओं ने बनाया है और ये घड़ियाँ महँगी होने के साथ साथ अत्यंत दुर्लभ भी है। मतलब घड़ियों की दुनिया में कुछ ऐसे घड़ियाँ हैं जो बाकियों से अलग हैं।

आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे की इनमे से ज्यादातर घड़ियों की कीमत 10 मिलियन डॉलर से भी अधिक है, यानी इनके बारें में एक आम आदमीं सपने में भी नहीं सोंच सकता। ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियां (Most Expensive Watches in the World)

1. Graff Diamonds Hallucination – $55 Million

Graff Diamonds Hallucination
Graff Diamonds Hallucination

अब तक बनाई गई दुनिया की सबसे महंगी घड़ी जाने माने लक्ज़री ज्वेलरी और घड़ी कंपनी से आती है जिसका का नाम है हलूसनेशन (Hallucination). इस घडी को बनाने का विचार कंपनी के चेयरमेन Laurence Graff का था उनके अनुसार उन्होंने कई वर्षो से एक बेशकीमती घड़ी बनाने के बारे में सोच रहे थे।

इसे बनाने में 110 कैरट के दुर्लभ रंग के हीरे इस्तेमाल किये गए है। और इसके ब्रेसलेट को प्लैटिनम धातु से बनाया गया है। इसकी कीमत $55 मिलियन है जो की भारतीय रूपये में लगभग 448 करोड़ होते है।

2. Graff Diamonds The Fascination – $40 Million

Graff Diamonds The Fascination
Graff Diamonds The Fascination

The Fascination इसे तैयार करने में 152.96 कैरट के सफ़ेद हीरे के प्रयोग किया गए है। इसके अलावा घड़ी के बीच में अलग किये जा सकने वाली नाशपती के आकर की 38.13 कैरट के हीरे की अंगूठी भी लगाई गई है।

Graff Diamonds The Fascination की कीमत $40 मिलियन है। अगर इसकी कीमत को रूपये में बदलें तो यह 326 करोड़ रूपये होती है। इस सूचि में यह Graff Diamonds कंपनी की दूसरी घड़ी होने के साथ साथ यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी घड़ी भी है।

3. Breguet Grande Complication Marie-Antoinette – $30 Million

Breguet Grande Complication Marie-Antoinette
Breguet Grande Complication Marie-Antoinette

इस घडी को बनाने का आदेश वर्ष 1782 में दिया गया था। तब से लेकर इस घड़ी को पूर्ण करने में 40 साल से भी अधिक समय लगा। और पूरा होने के बाद यह तकनीक और डिज़ाइन एक बेहतरीन मिशाल बन गया।

इस दुर्लभ घडी की शुरुवात कथित तौर पर फ्रांस की रानी मैरी एंटोनेट के पूर्व प्रेमी ने किया था। यह सोने से बना है और इस पारदर्शी में इसके पीछे के कार्य प्रणाली (mechanism) पूरी तरह से देखे देती है।

लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की इसे जिसके नाम से तैयार किया जा रहा था उन्होंने इसे पूरा बनने के बाद नहीं देख पाया। इसे बनाने की प्रक्रिया मैरी एंटोनेट के मृत्यु के 34 वर्षों बाद साल 1827 में समाप्त हुआ। यानि इस घड़ी को पूरा होने में 44 वर्षों का लम्बा समय लगा।

4. Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette – $26 million

Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette
Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette

कहा जाता है की इस घड़ी को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 60 वें जन्मदिवस के अवसर पर उपहार के रूप में दिया गया था।

Jaeger-LeCoultre Calibre 101 के वाच फेस की बात करें तो इसमें सिल्वर कलर डायल का प्रयोग किया गया है। यह मैनुअल वाइंडिंग मूवमेंट मेकेनिज़म पर आधारित है इसलिए इसमें एक वाइंडिंग क्राउन लगा है। तथा इसमें 576 तक हिरे और सफायर डायल लगाकर कस्टमाइज़ किया जा सकता है।

5. Chopard 201-Carat Watch – $25 Million

Chopard 201-Carat Watch
Chopard 201-Carat Watch

Chopard 201-Carat Watch घडी रंगीन हीरों के गुच्छे से से बनाई गई है जिसमे 11 कैरट का सफेट हिरा, 12 कैरट का नीला हिरा और 15 कैरट का गुलाबी हिरा ज्यादा है। इतना ही नहीं इसमें 163 कैरट के सफ़ेद और पिले हिरे भी शामिल है।

6. Patek Philippe Henry Graves Supercomplication – $24 Million

Patek Philippe Henry Graves Supercomplication
Patek Philippe Henry Graves Supercomplication

Patek Philippe कंपनी का नाम तो आपने सुना ही होगा Patek Philippe Henry Graves Supercomplication कंपनी का सबसे महंगा और दुनिया का छठवाँ सबसे महंगी घड़ी है। जिसे Henry Graves नाम के आमिर शख्श के लिए बनाया गया था।

इस नायब घड़ी में 24 अलग अलग खासियतें शामिल की गई है जैसे सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, सतत कैलेंडर, वेस्टमिंस्टर चाइम्स के साथ मिनट रिपीटर जैसी सुविधाएँ। और इस घड़ी में एक विशेष खगोलीय चार्ट भी शामिल है जो इसके मालिक के न्यूयॉर्क के घर के ऊपर रात के आकाश के आधार पर है।

7. Jacob & Co. Billionaire Watch – $18 Million

Jacob & Co. Billionaire Watch
Jacob & Co. Billionaire Watch

Jacob & Co. Billionaire Watch बहुत ही सुन्दर और स्ट्यालिश घडी है इसमें 260 कैरेट पन्ना कट हीरे जड़े है।

8. Paul Newman Rolex Daytona – $17.6 Million

Paul Newman Rolex Daytona
Paul Newman Rolex Daytona

मशहूर अमेरिकन अभिनेता, डायरेक्टर और कार रेसर Paul Newman को उनके अभिनय और मोटरस्पोर्ट में समर्पण के लिए उनकी पत्नी ने उपहार के रूप में 1968 Rolex Daytona घड़ी दी थी जिसमे अनोखे काले और क्रीम के संयोग वाला एक्सोटिक डायल है। उनकी मृत्यु के बाद एक नीलामी में इस घड़ी को $17.6 मिलियन में बेचा गया था।

कहा जाता है की 20 Daytona घड़ियों में से एक में ही एक्सोटिक डायल का प्रयोग किया जाता है क्योकि एक्सोटिक संस्करण वाली घडिओं महँगी होने की वजह से बहुत धीरे धीरे बिकती है। और

9. Patek Philippe Ref. 1518 in Stainless Steel – $11 Million

Patek Philippe Ref. 1518 in Stainless Steel
Patek Philippe Ref. 1518 in Stainless Steel

यह इस सूचि में शामिल बांकी दूसरी लक्ज़री घड़ियों से बिलकुल ही अलग है। इसमें ना ही गोल्ड का प्रयोग किया गया है और ना ही महंगे रत्नो और कीमती पत्थरों का। Patek Philippe Ref. 1518 को एक नीलामी में $ 11 मिलियन में बेंचा गया था।

यह Patek Philippe कंपनी द्वारा बनाई गई 4 लिमिटेड एडिशन घड़ियों में से पहली घड़ी है जिसे उच्च ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। और इसमें केवल पर्पेचुअल पाटेक कैलेंडर क्रोनोग्राफ फीचर है।

10. Patek Philippe Ref. 1527 – $5.7 Million

Patek Philippe Ref. 1527
Patek Philippe Ref. 1527

इस सूचि में सबसे आखिर यानि नंबर दस पर है Patek Philippe कंपनी द्वारा साल 1943 में जारी किया गया Patek Philippe Ref. 1527 घड़ी।

यह देखने में बेहद साधारण घड़ियों की तरह प्रतीत होता है लेकिन आप जानकार हैरान हो जाएंगे की इसे बनाने में 20 कैरट रोज गोल्ड और 20 से ज्यादा अलग अलग कीमती पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।

Patek Philippe कंपनी की कई घड़ियाँ इसके डिज़ाइन से प्रेरित होकर बनाई गई है और अपनी तरह की एकमात्र और दुर्लभ घड़ी है जिसकी वजह से वजह से Patek Philippe Ref. 1527 इतनी कीमती है।

FAQ

सबसे महंगी हाथ की घड़ी कौन सी है?

दुनिया की सबसे महंगी घड़ी का नाम है Graff Diamonds Hallucination है। जिसकी कीमत $55 मिलियन है।

Leave a Comment