Digital Marketing को समझना आपके लिए ज्यादा कठिन नहीं है। आज के दौर में यह सबसे ज्यादा चर्चित विषयों में से एक है, खासकर कोरोना महामारी के बाद देश-दुनिया में लॉक डाउन के कारण भी डिजिटल मार्केटिंग में काफी तेजी से उछाल आया।
महामारी के बाद से लोग अपने ज्यादातर कार्य ऑनलाइन करने लगे। इसके साथ ही प्रति व्यक्ति इंटरनेट खपत और उपयोगकर्ता की संख्या में भारी वृद्धि हुई।
Table of contents
जानिए Digital Marketing क्या है
डिजिटल मार्केटिंग जिसे दुसरे शब्दों में इंटरनेट मार्केटिंग या ई मार्केटिंग भी कहा जाता है। इंटरनेट में भिन्न भिन्न माध्यमों के जरिये उत्पादों और ब्रांड्स का प्रचार या कंपनियों द्वारा लोगो को अपने सर्विस, उत्पाद को खरीदने या जुड़ने के लिए उत्साहित करना ही Digital Marketing कहलाता है। आप इसे ऑनलाइन विज्ञापन के तरीके के रूप में आसानी से समझ सकते है।
उदा. आपने कंप्यूटर, मोबाइल या इटंरनेट की सुविधा वाले उपकरणों में इंटरनेट ब्राउज करते वक्त, मोबाइल एप्लीकेशन में या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि चलाते वक्त किसी कंपनी या उत्पाद के सेल्स सम्बंधित सन्देश या विज्ञापन देखा ही होगा।
Digital Marketing प्लेटफार्म क्या है ?
मार्केटिंग के पारम्परिक विज्ञापन के तरीको को देखे तो टेलीविज़न एड, रेडियो एड, बैनर एड, पत्रिका / मैगज़ीन एड और अख़बार इश्तेहार जैसे माध्यम (प्लेटफार्म) शामिल है। परन्तु ऑनलाइन इश्तेहार (विज्ञापन) या प्रचार के लिए ऑनलाइन मीडिया माध्यम जिसमे विज्ञापन, मीडिया प्रदर्शन और प्रदर्शन आंकड़े जैसी जरुरी सुविधाएं हो, Digital Marketing प्लेटफार्म कहलाती है।
उदहारण : सोशल मीडिया, सर्च इंजिन्स, मोबाइल अप्प्स और ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म्स के बारे में आपने कभी न कभी सुना ही होगा। इसके साथ ही इसके जरिये ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है।
Digital Marketing क्यों महत्वपूर्ण है?
इंटरनेट के आंकड़ों को देखे तो पूरी दुनिये में 4.66 बिलियन लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है इसके साथ ही हर रोज लगभग 875,000 नये उपयोगकर्ता जुड़ते है। हमारे देश की बात करे तो 2019 के एक आंकड़े के मुताबिक देश की जनसँख्या का तक़रीबन 34.4% लोग ही इंटरनटे इस्तेमाल करते है और इनकी संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी भी हो रही।
व्यवसायों के सर्विस, उत्पाद या ब्रांड का प्रचार करने और लक्षित उपभोक्ता तक ब्रांड्स सन्देश पहुचाने के लिये डिजिटल मार्केटिंग, पारम्परिक मार्केटिंग की तुलना में सस्ता और ज्यादा प्रभावशाली विकल्प है।
Digital Marketing के प्रकार
इस लिस्ट में हमने Digital Marketing के मुख्य 8 प्रकारो को शामिल किया है :-
- Search Engine Optimisation Marketing
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing
- PPC (Pay-per-click)
- Content Marketing
- Influencer / Affiliate Marketing
- Email Marketing
- Mobile Advertising