ईमेल आईडी इंटरनेट पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का पहचान पत्र होता है। वर्तमान में, ईमेल आधुनिक दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसका उपयोग इंटरनेट पर संदेश और फाइल भेजने के लिए किया जाता है।
इस लेख में हम आपको ईमेल आईडी कैसे बनाएं इसका आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से मोबाइल में नया Email id कैसे बनाते हैं? समझ जाएंगे।
ईमेल आईडी कैसे बनाएं
समय की आवश्यकता: 10 मिनट
एक नई ईमेल आईडी बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है, अगर आपके पास मोबाइल नंबर है तो ईमेल आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को चित्रों के साथ फॉलो करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail app खोलें।
ईमेल बनाने के सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail app खोलें, यह app कैसा दिखता है इसे आप चित्र में देख सकते हैं।
- Gmail के अंदर राइट कॉर्नर के आइकन को टच करें।
अब Gmail के अंदर राइट कॉर्नर में ऊपर की तरफ आइकन को टच करें।
- Add Another Account पर टैप करें।
खुले हुए पेज में सबसे नीचे जाएं और Add Another Account के ऑप्शन पर टैप करें।
- अब Google को चुने है।
चित्र में देखें अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा, जिसमें आपको Set up Email के अंदर Google पर टैप करना है।
- Create account में For myself चुनें।
अब आपको Create account पर क्लिक करके For myself को चुनना है।
- First name और Last name भरें।
यहां पर आपको First name में अपना शुरुआती नाम डालना है और Last name में अपना सरनेम डालना है, फिर Next पर क्लिक करना है।
- सभी जरुरी जानकारियां भरें।
अब आपको अपना जन्मतिथि दिन, महीना और साल लिखना है और अपना जेंडर चयन करना है, यदि आप पुरुष हैं तो Male चुने और यदि आप स्त्री है तो Female चुने।
- अब अपना नया ईमेल पता भरें।
अब दिए गए डब्बे के अंदर आपको अपना नया ईमेल पता लिखना है, इसमें अपना नाम या उसके साथ कुछ अंक लिखने हैं, इसके लिए आप चित्र में देख सकते हैं।
- अब आपको एक पासवर्ड बनाना है।
अब आपको अपनी इच्छा अनुसार एक पासवर्ड बनाना हैं। लेकिन इस बात का ध्यान दें कि बनाए गए पासवर्ड को आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
- अब दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें।
दिए गए बॉक्स में आपको एक ऐसा मोबाइल नंबर डालना होगा जिससे कोई दूसरा Email id अब तक ना बनाया गया हो। नंबर डालकर नेक्स्ट दबाएं।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
मोबाइल नंबर पर भेजे गए G-code को फोन अपने आप वेरीफाई कर लेगा, अगर यह खुद ब खुद वेरीफाई नहीं करता तो आप मैसेज में code देखकर बॉक्स में डाल दे और फिर नेक्स्ट के बटन को दबाएं। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें नीचे जाएं और Yes, I’m in को दबाए।
अब आपका ईमेल आईडी पूरी तरह से तैयार है, जिसके माध्यम से आप इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के कार्य कर पाएंगे हैं।
निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (ईमेल आईडी कैसे बनाएं? मोबाइल में नया ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?) जरूर पसंद आया होगा।
अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।