कंप्यूटर में फाइलों और फोल्डरों को कैसे छिपायें

हम सभी कंप्यूटर और लैपटॉप का प्रयोग करते हैं इसमें हम अपना जरूरी पर्सनल डाटा भी स्टोर करते हैं, लेकिन कई बार किसी कारणवश हमें अपना लैपटॉप या कंप्यूटर दोस्त के मांगने पर उसे देना पड़ता है इसके अलावा घर के सदस्य भी कभी कभार इसका उपयोग करते हैं।

इन सभी से हमारे पर्सनल डाटा को खतरा होता है एवं ये हमारे सिस्टम में मौजूद प्राइवेट डाटा को भी देख सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए, इस लेख के माध्यम से आज आप जानेंगे कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी फोल्डर या फाइल को कैसे छुपाया जाता हैं

नीचे दी गई विधि windows 10 और windows 11 दोनों पर काम करती है। दिए गए निर्देश को step by step फॉलो करें –

फाइलों और फोल्डरों को हाईड कैसे करें

समय की आवश्यकता: 2 मिनट

अपने विंडोज कंप्यूटर में बड़े ही आसानी से निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके फाइलों और फोल्डरों को हाईड कर सकते है। आइये जानें –

  1. हाईड करने के लिए फाइल या फोल्डर चुनें

    सबसे पहले जिस फाइल या फोल्डर को आप छुपाना या Hide करना चाहते हैं उस फोल्डर की लोकेशन याद रखें ताकि बाद में फोल्डर unhide कर सके। लोकेशन चेक करने के लिए फोल्डर पर राइट क्लिक करें और properties के ऑप्शन पर लेफ्ट क्लिक करें, इससे फोल्डर का लोकेशन दिख जाएगा।
    फाइलों और फोल्डरों को हाईड कैसे करें - step 1

  2. फाइल/फोल्डर पर राइट क्लिक करके properties पर जाएं

    इसके बाद दोबारा फोल्डर पर राइट क्लिक करके properties पर जाएं, इसमें hide का एक ऑप्शन होगा और उसके बाजू में एक छोटा बॉक्स मौजूद होगा जिसमें एक बार लेफ्ट क्लिक करें ताकि दिए गए बॉक्स में टिक लग जाए।
    फाइलों और फोल्डरों को हाईड कैसे करें - step 2

  3. अप्लाई करके ok पर क्लिक करें

    अब apply पर क्लिक करके ok पर क्लिक करें। अब आपका फोल्डर छुप गया या Hide हो गया है।
    फाइलों और फोल्डरों को हाईड कैसे करें - step 3

फाइलों और फोल्डरों को अनहाइड कैसे करें

  1. फोल्डर unhide करने के लिए जिस लोकेशन को आपने याद रखा था, उस फोल्डर के लोकेशन पर जाए।
  2. इसमें सबसे ऊपर view का ऑप्शन होगा, उस पर एक बार क्लिक करें।
  3. इसके बाद इसमें Hidden Items का एक ऑप्शन होगा उस पर एक बार क्लिक करें।
  4. अब आपका फोल्डर unhide हो चुका है।

Folder Hide करने के फायदे

फोल्डर हाइड करने के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं:

  • प्राइवेसी: अपने डेटा को सुरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप फोल्डर हाइड करते हैं तो कोई दूसरा उपयोगकर्ता आपके फोल्डर में स्थित फाइलों को देख नहीं सकता है। इससे आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहती है।
  • दूसरे यूजर से बचाव: फोल्डर हाइड करने से आप निश्चित रूप से अनचाहे उपयोगकर्ताओं से बच सकते हैं। अगर आप किसी अनजान उपयोगकर्ता को अपना कंप्यूटर इस्तेमाल करने देते हैं, तो फोल्डर हाइड करने से आप उन्हें आपके डेटा तक पहुंचने से रोक सकते हैं।

निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (कंप्यूटर में Folder को कैसे Hide करें – Folder Hide) जरूर पसंद आया होगा।

अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment