साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बनाएं?

OTT प्लेटफार्म का चलन दिनों दिन काफी लोकप्रिय होते जा रहा है। और आने वाले दिनों में अधिकतर लोग इसका उपयोग जरूर करेंगे क्योकि OTT प्लेटफॉर्म्स लोगो को एंटरटेनमेन्ट कही भी कभी भी लुत्फ़ उठाने की सुविधा देता है। इसके साथ ही इनमे नए नए मूवी और मजेदार वेब सीरीज रिलीज़ होते रहते है। लेकिन आप घर में OTT का मजा बड़े स्क्रीन यानी अपने टीवी पर उठाना चाहे तो स्मार्ट टीवी में ये सुविधाएं मौजूद होती है।

लेकिन यदि आपके पास एक स्मार्ट टीवी नहीं है और आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स या दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर अपने टीवी में स्ट्रीम करके देखना चाहते है तो निराश ना हों क्योकि एक साधारण LED, LCD टीवी को स्मार्ट टीवी या मीडिया सेंटर के रूप में बदलने के कई विकल्प उपलब्ध है।

स्ट्रीमिंग स्टिक उपयोग करें

किसी भी HDMI पोर्ट वाले टीवी को स्मार्ट बनाने का सबसे आसान उपाय है स्ट्रीमिंग स्टिक। इनको आप पहले से ही जानते होंगे या इनके बारे में जरूर सुना होगा। स्ट्रीमिंग डिवाइस को आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ई कॉमर्स साइट्स या अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से भी खरीद सकते है। सबसे ज्यादा बिकने वाले स्ट्रीमिंग स्टिक के नाम है गूगल क्रोमकास्ट, अमेज़न फ़ायरस्टिक या रोकू स्टिक।

इन डिवाइस की कीमत 2000 रूपये से शुरू होती है। स्ट्रीमिंग डिवाइस प्रायः HDMI पोर्ट्स द्वारा टीवी से जोड़ा जाता है। ये केवल सस्ते ही नहीं बल्कि सबसे लोकप्रिय भी है और अलग अलग प्रकार में बाजार में उपलब्ध है। साथ ही इनकी इंस्टालेशन प्रक्रिया भी आसान होती है और इन्हे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से भी एप्लीकेशन की मदद से जोड़ सकते है।

अधिकतर स्ट्रीमिंग डिवाइस रिमोट कण्ट्रोल सुविधा के साथ आते है। इन्हे टीवी से जोड़ना बेहद ही आसान होता है। इसे जोड़ने के लिए डिवाइस को टीवी के HDMI पोर्ट में कनेक्ट करके दिए गए निर्देशों का पालन करना होता है। डिवाइस इनस्टॉल होने के बाद आप अपने वाई-फाई के जरिये इंटरनेट से जोड़कर पसंदीदा OTT फ्लेटफॉर्म का आनंद ले सकते है।

ऐंड्रॉयड TV बॉक्स

एंड्राइड टीवी बॉक्स भी स्ट्रीमिंग स्टिक की तरह ही उपयोग करने में आसान होते है ये रिमोट कंट्रोल सुविधा के साथ आते है। इनकी कीमत स्ट्रीमिंग स्टिक से थोड़े महंगे हो सकते है। लेकिन इनमें ज्यादा खासियतें होती है क्योकि इसके जरिये टीवी पर प्ले स्टोर और एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध दूसरी सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

गेमिंग कंसोल से कनेक्ट करें

यदि आप वीडियो गेम्स खेलने के शौक़ीन है और आपके पास प्लेस्टेशन या एक्सबॉक्स जैसे गेमिंग कंसोल है तो आप इसमें इंटरनेट कनेक्ट कर इसमें भी स्ट्रीम कर सकते है। यानी जब आप गेम नहीं खेल रहे होते है तो आप इसे मीडिया सेंटर की तरह उपयोग कर सकते है। प्रायः अलग अलग प्रकार के गेमिंग कंसोल में टीवी कनेक्टिविटी की सुविधा ऑडियो वीडियो केबल या HDMI केबल वाले होते है।

आजकल आने वाले गेमिंग कंसोल में वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा होती जिसमे अगर आप इसके सेटिंग मेनू में जाए और वाईफाई चुने तो सभी उपलब्ध वाईफाई नेटवर्क दिखाई देंगे। तो आप जिस भी नेटवर्क में जुड़ना चाहते है उसे चुने और वाईफाई पासवर्ड भरें। इस तरह से आपके कंसोल में इंटरनेट कनेक्ट हो जायेगा।

गेमिंग कंसोल में इमेज, ऑडियो एवं वीडियो जैसी मीडिया फाइलें भी स्टोर किया जा सकता है। जिन्हे आप अपने टीवी पर भी देख सकते है। कंसोल में ब्लूटूथ या यूएसबी की मदद से कीबोर्ड, माउस को भी आसानी से जोड़कर उपयोग किया जा सकता है।

DTH का इस्तेमाल

एयरटेल TV, D2H और टाटा स्काई जैसे DTH सेवाएं इंटरनेट सपोर्ट के साथ आने लगे है। जिनमे OTT प्लेटफार्म जैसे ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स और बेस्ड यूट्यूब जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस होते है। इनके अलावा आप इनमे लाइव टीवी को बभी रिकॉर्ड कर सकते है।

स्मार्टफोन का उपयोग

यदि आपका मोबाइल MHL यानि मोबाइल हाई डेफिनेशन लिंक सपोर्ट करता है तो आप आप अपने स्मार्टफोन या टैब को टीवी से कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए आपको केवल एक MHL केबल की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए MHL को अपने स्मार्टफोन के माइक्रो USB पोर्ट से जोड़े है इसके दूसरे सिरे में HDMI केबल अटैच करें तथा HDMI के दूसरे सिरे को टीवी से जोड़े।

इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को टीवी पर आसानी से मिरर कर सकते है। यानी स्मार्टफोन स्क्रीन फ़ोन पे दिखाई देने वाली सभी चीजें टीवी पर भी दिखाई देगा। जिसके बाद आप मूवी या वीडियो फाइल देखने या नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसी मीडिया साईट टीवी पर देख सकते है। यह गेम खेलने का भी अच्छा विकल्प है।

लैपटॉप का उपयोग

यदि आपके पास केवल लैपटॉप मौजूद है और आप टीवी में अतिरिक्त खर्च करने के बारे में नहीं सोचना चाहते तो आप इसका इस्तेमाल करके भी अपनी मनपसंद मूवी या वेब सीरीज देख सकते है। इसके लिए आपके टीवी में VGA या HDMI पोर्ट का होना जरुरी है। क्योकि नए लैपटॉप में HDMI की सुविधा होती है लेकिन अगर पुराना लैपटॉप है तो केवल VGA कनेक्टिविटी हो सकता है।

इसके लिए एक HDMI केबल लें और इसके एक किनारे को लैपटॉप के HDMI या VGA पोर्ट से कनेक्ट करें तो दूसरे को टीवी से। इस तरह आप अपने लैपटॉप को टीवी पर मिरर कर सकते है। अगर आप VGA केबल का प्रयोग करते है तो आपको अपने लैपटॉप में अतिरिक्त स्पीकर जोड़ना पड़ेगा।

HDMI केबल का इस्तेमाल

किसी भी LED टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए इसे आप अपने कंप्यूटर में जोड़कर मॉनिटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है और अपने मनपसंद मूवीज, वेब सीरीज का आनंद ले सकते है।

OSMC के साथ रास्पबेरी पाई का उपयोग

रास्पबेरी पाई कंप्यूटर का उपयोग करने वाले OSMC (ओपन सोर्स मीडिया सेंट्रल) के जरिये अपने टीवी को मीडिया सेंटर में बदल सकते है। OSMC एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो की मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लांच करता है। इसके लिए आपको OSMC डाउनलोड करके अपने रास्पबेरी पाई कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा।

रास्पबेरी पाई पर OSMC इनस्टॉल होने के बाद आप लोकल स्टोरेज की मीडिया फाइलों को सीधे अपने टीवी पर आसान इंटरफ़ेस के साथ एक्सेस कर सकते है। इसके अलावा आप इसे इंटरनेट पर जोड़कर इंटरनेट पर उपलब्ध सभी स्ट्रीमिंग सेवाओं का आनंद ले सकते है।

Leave a Comment