हमारे जन्म दिन पर फेसबुक हमारे सभी दोस्तों को नोटिफिकेशन भेजकर सूचित करता है, ताकि फेसबुक पर हमारे मित्र हमें बधाई दे सके। इसलिए फेसबुक में सही बर्थ डेट होना बहुत जरुरी है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप या स्मार्टफोन में आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी जन्म तिथि कैसे बदले। यदि आप किन्ही कारणों से अपने फेसबुक में अपनी जन्म तिथि को अपने दोस्तों से छिपाना चाहते है तो उसकी भी जानकारी साझा की गई है।
मोबाइल पर फेसबुक में बर्थ डेट कैसे बदलें
समय की आवश्यकता: 3 मिनट
यदि आपने कुछ समय पहले ही अपने फेसबुक खाते में अपनी बर्थ डेट परिवर्तित की है। तो इसे फिर से बदलने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। क्योकि फेसबुक में कितनी बार बर्थ डेट बदली जा सकती है इसकी तय सीमा होती है। तो आइये जाने मोबाइल पर फेसबुक पर जन्म तिथि कैसे बदलें।
- फेसबुक एप खोलें
अपने मोबाइल में फेसबुक एप खोले। इसे खोलते ही आप फेसबुक के होम में चले जाएंगे। और यदि आप इस पर लॉगिन नहीं है तो यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- Hamburger मेनू खोले
एप को खोलने के बाद आपको इसके हैमबर्गर मेनू यानि ऊपरी दायां किनारे पर दिख रही 3 लाइन्स पर टैप करना है।
- See your profile टैप करें
अपने फेसबुक प्रोफाइल को खोलने के लिए हैमबर्गर मेनू में “see your profile” चुने।
- प्रोफाइल पेज में तीन डॉट्स टैप करें
अब आप अपने प्रोफाइल पेज पर “Add to Story” बटन के बगल में दिख रहे तीन डॉट्स पर टच करें।
- Edit Profile चुने
प्रोफाइल पेज में तीन डॉट्स को टैप करने पर प्रोफाइल सेटिंग्स ओपन हो जाती है। यहाँ आपको “Edit Profile” विकल्प को चुनना है।
- Edit Your About Info टैप करें
एडिट प्रोफाइल पेज में स्क्रॉल डाउन कर निचे पेज के अंतिम में दिख रहे “Edit Your About Info” को टैप करना है। इसे टच करने पर फेसबुक एप में About पेज खुल जायेगी।
- Basic info सेक्शन पर जाएं
अबाउट पेज में स्क्रॉल डाउन कर निचे Basic info सेक्शन पर जाकर इसके बगल में दिख रहे Edit विकल्प को टैप करें।
- जन्म तिथि बदलें
एडिट बेसिक इन्फो पेज में अपने जन्म दिन, महीना और साल को बदले। और इसके बाद दाँये किनारे पर दिख रहे “Save” विकल्प को टैप कर जानकारी सुरक्षित करे। यदि आप अपनी बर्थ डेट को सभी से छिपाना चाहते या केवल अपने दोस्तों को ही दिखाना चाहते है तो इस पेज में ऊपर दिख रहे Audience is को चुनकर कर सकते है।
कंप्यूटर पर फेसबुक में बर्थ डेट कैसे बदलें
पी सी पर फेसबुक में बर्थ डेट बदलने की प्रक्रिया : –
- फेसबुक वेबसाइट पर लॉगिन करे। और ऊपर दाईं ओर दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक कर अपने प्रोफाइल पेज पर जाना है।
- प्रोफाइल पेज में एडिट प्रोफाइल को क्लिक करे। ये ऑप्शन आपको Add to Story बटन के बगल में दिख जाएगा और ये आपको अबाउट पेज में ले जाएगा। या फिरआप प्रोफाइल पेज के मेनू में सीधे अबाउट ऑप्शन को क्लिक कर अबाउट सेक्शन में पहुँच सकते है।
- अबाउट पेज में बाईं तरफ निचे की ओर के Contact and basic info को क्लिक करने के बाद निचे स्क्रॉल करने पर आपको Basic info सेक्शन दिखाई देगा जहा आप अपनी जन्म तिथि बदल सकते है।
मुझे अपनी जन्म डेट चेंज करनी है वह भी गूगल पर
Mujhe jana me tithi chenge karni hai
Facebook date of birth change
Sar my fecbook loker akaund
Date for bark chenj karna hai kese kare
Please my Facebook account open
sar mere fecbook mai date of brath Chang karne hai mera fecbook lock ho gaya hae plasse sa4
Birthday change karna hai Facebook lock ho gaya hai
फेसबुक खाते में किसी भी तरह के बदलाव करने के लिए आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। परन्तु आपका अकाउंट लॉक हो गया है। इसलिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट अनलॉक करना होगा। उसके बाद ही आप किसी भी तरह के बदलाव कर पायेंगे।
Birthday date mujhe change karna hai to kaise change Karen
Meri I’d facebook janmtithi change karna chahta hun
इस लेख में दिए गए तरीके से आप फेसबुक पर आसानी से अपनी जन्म तिथि बदल सकते है
Facebook Look