फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो ऐसे करें रिकवर

सोशल मीडिया के इस दौर में स्मार्टफोन इस्तेमाल वाले लगभग सभी उपयोगकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग जरूर करते है। और अगर बात करें सोशल मीडिया की तो हमारे ख्याल में सबसे पहला नाम दुनिया के सबसे लोकप्रिय फेसबुक प्लेटफार्म का नाम आता है, जिसमे आप भी जुड़े होंगे।

फेसबुक में 280 करोड़ से भी अधिक उपयोगकर्ता है जिसके चलते इसमें हैकिंग के मामले भी बढ़ने लगे है। इसलिए फेसबुक उपयोगकर्ताओं को यह जरूर जानना चाहिए की अगर किसी वजह से अकाउंट हो जाए तो क्या करें।

कैसे जाने आपका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है की नहीं ?

कई बार अकाउंट हैक हो जाने के बाद भी हैकर उसमे कोई कोई भी गतिविधियां नहीं करते। ऐसे स्थिति में आपको खबर तक नहीं होगी की आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। इसलिए सबसे पहले हमें यह जान लेना चाहिए की अकाउंट हैक हुआ है या किन्ही दूसरे करने से अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे है।

फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है या नहीं यह जांचने का सबसे आसान उपाय है आप फेसबुक में रीसेंट लॉगिन एक्टिविटी चेक करें इसके लिए निचे दिए निर्देशों को फॉलो करें

  1. सेटिंग्स विकल्प चुनें, यह आपको लॉगआउट करने के बटन के ऊपर दिख जाएगा।
  2. सेटिंग में सिक्योरिटी विकल्प पर टैप करें।
  3. सिक्योरिटी मेनू में “Where you’re logged in” को टैप करें।

इस तरह से आप फेसबुक में बड़े ही आसानी से देख पाएंगे की अकाउंट में किस किस समय और कौन कौन से डिवाइस से लॉगिन किया गया है। रीसेंट लॉगिन सूचि में अगर किसी दूसरे संदेहजनक कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से लॉगिन हुआ है तो इसका मतलब यह है की कोई दूसरा आपका लॉगिन डिटेल्स जानता है।

फेसबुक अकाउंट हैक होने पर उसका दुरुपयोग कैसे होता है ?

सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है। जिसके चलते हैकर्स निजी जानकारियाँ पाने के लिए अकाउंट एक्सेस करने के दूसरे अवैध तरीके खोज चुके है। इंटरनेट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैकर्स अकाउंट से जानकारी चुराने के लिए ज्यादा जाने जाने लगे है। जैसे प्राइवेट मैसेज, कॉन्टेक्ट्स, व्यक्तिगत पोस्ट, जैसी निजी जानकारियां शामिल हो सकती है।

फेसबुक एक तरह से व्यक्तिगत पहचान होती है यानी अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता हो तो वे आपकी पहचान का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किसी भी तरह से कर सकते है।

फेसबुक आईडी हैक हो जाने पर क्या करें?

हैक हो चुके फेसबुक अकाउंट पर पूरा नियंत्रण पाने यानी अकाउंट को वापस रिकवर करने के तरीके :

तुरंत अपना पासवर्ड बदलें

अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है उसके बावजूद भी अगर अकाउंट में लॉगिन कर पा रहे है तो सबसे पहले अकाउंट सेटिंग्स में जाकर अपना कांटेक्ट डिटेल्स देखें अगर कांटेक्ट डिटेल्स नहीं बदला गया है तो आप सबसे पहले अपना पासवर्ड बदल लें।

किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदेश को हटा दें

अगर आप फेसबुक एक्सेस कर आ रहे है तो हैकर द्वारा भेजे गए संदिग्ध संदेशो को तुरंद हटा दें।

सभी डिवाइस से लॉगआउट करें

किसी भी अन्य खाते से लॉग आउट करें जहां आपने एक ही पासवर्ड का उपयोग किया हो। यानी लॉगिन एक्टिविटी पर सभी एक्टिव डिवाइस से लॉगऑउट कर दें।

फेसबुक सपोर्ट से संपर्क करें

दूसरी स्थिति में अगर अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहें है तो इसे वापस पाने के लिए आपको फेसबुक सपोर्ट से संपर्क करना होगा इसके लिए Report Compromised Account लिंक पर जाना होगा और जरुरी जानकारी भरनी होंगी।

फेसबुक आईडी को हैक होने से कैसे बचाएं?

सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने और अपने निजी जानकारियों को हैकर्स से बचाने के कुछ जरुरी और आसान उपाय।

  1. सावधान रहें कि आप ऑनलाइन क्या पोस्ट करते हैं।
  2. अजनबियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करे या अटैचमेंट्स डाउनलोड ना करें।
  3. कभी भी सोशल मीडिया पर निजी या व्यक्तिगत जानकारिया साझा ना करें।
  4. फेसबुक रीसेंट लॉगिन एक्टिविटी समय समय पर जांचते रहें।
  5. फेसबुक पासवर्ड को भी बदलते रहें।

FAQ

फेसबुक आईडी हैक होने पर क्या होता है?

हैकर्स हैक किये गए फेसबुक अकाउंट के फोटो, संदेशो और निजी जानकारियों को अपने फायदे के लिए मिसयूज यानी दुरूपयोग कर सकते है।

मेरा फेसबुक चालू क्यों नहीं हो रहा है?

सबसे पहले सुनिश्चित कर ले की आप जो लॉगिन जानकारी से लॉगिन कर रहे है वो सही है या नहीं। अगर नहीं फॉरगेट विकल्प के माध्यम से रिकवर कर सकते है। या हो सकता है कोई दूसरा आपके अकाउंट का उपयोग करता होगा यानि आपका अकाउंट हैक हो गया हो।

2 thoughts on “फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो ऐसे करें रिकवर”

Leave a Comment