दोस्तों, यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करना चाहते है यानी इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने की सोच रहे है तो आप इस लेख में दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम खाते को बंद कर सकते है। इसी तरह इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट भी कर सकते है।
इसी तरह आपको फेसबुक में भी ये विकल्प मिल जाएगा तो अगर आप अपने निजी कारणों से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की सोंच रहे है, तो जानें फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? और यदि आप अपने सभी इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर शुरू से एक नया अकाउंट बनाकर उसमे फॉलोवर बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे है तो इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? लेख को जरूर पढ़ें।
निचे इंस्टाग्राम अकॉउंट डिलीट करने का तरीका दिया गया है। जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम अकॉउंट डिलीट कर सकते है। आइये जाने।
How to Delete an Instagram Account
आज के समय में इंस्टाग्राम के उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 200 करोड़ से भी अधिक है। इंस्टाग्राम उन लोगो के लिए वरदान है, जो अपने दोस्तों व पसंदीदा हस्तियों की जीवन शैली और उनके शौक़ जानने में रूचि रखते है। पर फोटो साझा करने वाली सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई उपयोगकर्ताओं की चिंता बढ़ते जा रही है। क्योकि इसके माध्यम से उनकी जीवन शैली सार्वजनिक हो रही है।
तो यदि आप किन्ही कारणों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का विचार कर रहे है तो, आइये जाने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें –
समय की आवश्यकता: 3 मिनट
ध्यान रखे एक बार अकाउंट डिलीट करने के बाद आप अकाउंट को फिर से शुरू नहीं कर सकते और यूजरनाम से दुबारा नया अकाउंट भी नहीं बना सकते। क्योकि अकाउंट डिलीट करने के बाद इंस्टाग्राम से अकाउंट के सभी फॉलोवर्स, लाइक्स, कमैंट्स और अकाउंट हिस्ट्री हमेशा के लिए हटा दिया जाता है। इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले अच्छे से विचार कर लें।
- इंस्टाग्राम में लॉगिन करें
अकाउंट को इंस्टाग्राम ऐप से डिलीट नहीं किया जा सकता इसलिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल वेब ब्राउज़र में instagram.com पर जा कर लॉगिन कर लें।
- “Delete Your Account page” पेज पर जाएं
अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है –https://www.instagram.com/accounts/remove/request/permanent/ ये आपको Delete Your Account page पर ले जाएगा।
- अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनें
Delete Your Account पेज पर जाने के बाद Drop-Down-Menu में से अकाउंट डिलीट करने का एक कारन चुने। क्योकि अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने का ऑप्शन तभी दिखाई देगा जब आप कोई एक कारण चुनेंगे।
- पासवर्ड री एंटर करें
अकाउंट डिलीट करने का कारण चुनने के बाद आगे बढ़ने के लिए पासवर्ड री एंटर करने का ऑप्शन दिखेगा। तो पुस्टि करने के लिए पासवर्ड भरे।
- “Permanently delete my account.” पर क्लिक करें
अब आपको केवल Delete [username] क्लिक या टैप करना है। डिलीट ऑप्शन को क्लिक करते ही आपका अकॉउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Tips
अकाउंट डिलीट करने से पहले आप अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते है। और अगर आपको अकाउंट डिलीट करने में संकोच हो रहा है, तो आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट भी कर सकते है। ऐसा करने से आपका अकाउंट, फोटोज, वीडियोस, लाइक्स और कमैंट्स उस वक्त तक लोगो से छिपा रहेगा जब तक आप अपने अकाउंट को फिर से एक्टिवेट नहीं कर लेते।
बहुत बढ़िया जानकारी दी गई है जिनको ज्यादा टेक्निकल जानकारी नहीं होती उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित होगी।
बहुत अच्छे से बताया है।