यदि आप अपने निजी कारणों या किसी दूसरी वजहों के चलते इंस्टाग्राम को अस्थायी रूप से निष्क्रिय करना चाहते है और आप नहीं जानते की इंस्टाग्राम खाते को कैसे डिलीट करते है या कैसे डीएक्टिवेट किया जाता है तो चिंता न करें, हम आपको दिखाएंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कैसे करें!
Table of contents
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कैसे करें?
आप इंस्टाग्राम अकाउंट को कंप्यूटर, मोबाइल ब्राउज़र या आईफोन के इंस्टाग्राम एप पर ही डीएक्टिवेट कर पाएंगे। यदि आप अकाउंट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय करते है तो आपके प्रोफाइल, फोटोज, लाइक्स और कमैंट्स इंस्टाग्राम पर दिखाई नहीं देंगे यानि वे तब तक छिपे रहेंगे जब तक की अकाउंट को रिऐक्टिवेट नहीं करते है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको अपने खाते का पासवर्ड और यूजरनाम याद होना चाहिए क्योकि अकाउंट में लॉगिन किये बिना इसे डीएक्टिवेट नहीं किया जा सकता। और आपको यह भी जान लेना चाहिए की इसे सप्ताह में केवल एक बार ही डीएक्टिवेट किया जा सकता है।
1. मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
समय की आवश्यकता: 3 मिनट
किसी भी स्मार्टफोन के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट करने के लिये निचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- मोबाइल ब्राउज़र में instagram.com पर लॉगिन करें
सबसे पहले किसी भी स्मार्टफोन में वेब ब्राउज़र खोलें और instagram.com पर जाएँ। उसके बाद आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन कर लें।
- प्रोफाइल पेज पर जाएँ और Edit Profile पर टैप करें
लॉगिन करने के बाद निचे दाईं ओर के अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें फिर उसके बाद प्रोफाइल पेज में Edit Profile पर टैप करें।
- Temporarily deactivate my account पर टैप करें
Edit Profile पेज में स्क्रॉल करके पेज के सबसे आखिर में जाएँ और Temporarily deactivate my account लिंक पर टैप करें।
- अकाउंट डीएक्टिवेट करने की वजह चुनें
अब Why are you deactivating your account? मेनू में से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की वजह चुनें और निचे अपने इस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भरें।
- अब Temporarily Deactivate Account पर करें और Yes चुनकर कन्फर्म करें
अब आखिर में Temporarily Deactivate Account पर टैप करें और पुस्टि करने के लिए Yes टैप करें।
2. कंप्यूटर से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
इंस्टाग्राम खाते को कंप्यूटर या लैपटॉप पर निष्क्रिय करने के लिए हमारे चरण-दर-चरण (Step by step) निर्देशों का पालन करें!
- कंप्यूटर या लैपटॉप से instagram.com में लॉगिन करें
- प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
- इंस्टाग्राम में दाईं ओर ऊपरी कोने पर दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें
- उसके बाद प्रोफाइल पेज पर एडिट प्रोफाइल बटन पर क्लिक करे।
- Temporarily deactivate my account पर क्लिक करें
- एडिट प्रोफाइल पेज में स्क्रॉल कर निचे आएं और दाईं ओर दिख रहे Temporarily deactivate my account पर क्लिक करें।
- डीएक्टिवेट करने का कारण चुने
नोट : Temporarily Deactivate Your Account पेज में आपको ड्राप डाउन मेनू में से पहले से मौजूद विकल्पों में से चुनकर निचे पासवर्ड भरकर निचे Temporarily Deactivate Account पर क्लिक करना होगा। कन्फर्म करने के लिए Yes विकल्प चुने और आगे बढे।
3. आईफोन से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें
आईफोन से इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करना सबसे आसान है। क्योकि iOS के इंस्टाग्राम ऐप पर डीएक्टिवेट करने का विकल्प मौजूद होता है इसलिए मोबाइल ब्राउज़र का भी इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ती।
यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट आईफोन में डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इन निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले आईफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें
- निचे दाईं ओर के आइकॉन पर टैप करें और अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ
- हैमबर्गर मेनू को टैप करें, उसके बाद सेटिंग्स में जानें के लिए आइकॉन को टैप करें
- अब Account पर टैप करें
- अकाउंट पेज में आपको निचे Delete account पर टैप करना है।
- अब Deactivate account पर टैप करें
- Why are you deactivating your account? विकल्पों में से डीएक्टिवेट करने का कारण चुनें
- अब अपने अकाउंट का पासवर्ड डालें
- अंत में Temporarily Deactivate Account पर टैप करें
नोट : अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का विकल्प अंतिम चरण Why are you deactivating your account? में से डीएक्टिवेट करने की वजह चुनने के बाद ही दिखेगा। और अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए ऐप पर लॉगिन होना जरुरी है इसलिए पास आईडी पॉसवर्ड होनी ही चाहिए।