RAM के प्रकार – DDR4 और DDR5 में क्या अंतर है?

RAM (Random Access Memory) कंप्यूटर की Primary Memory है जो कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने का कार्य करती है, यह कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है। RAM के अलग-अलग प्रकार होते हैं, जो निम्नलिखित हैं :

रैम के प्रकार

RAM मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है –

  1. SRAM
  2. DRAM

आइये इनके बारे में विस्तार से जानें

SRAM

SRAM का पूरा नाम Static Random Access Memory है। SRAM information को store करने के लिए ट्रांजिस्टर का उपयोग करता है तथा इसकी स्टोरेज कैपेसिटी बहुत छोटी होती है, इसका उपयोग कैश मेमोरी के रूप में भी किया जाता है। SRAM को बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।

DRAM

DRAM डायनामिक रैम का छोटा नाम है। यह information को store करने के लिए capacitor का उपयोग करता है तथा इसकी स्टोरेज कैपेसिटी SRAM से ज्यादा होती है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए इसे बार-बार रिफ्रेश करने की आवश्यकता होती है।

DRAM चिप के स्टोरेज सेल में एक ट्रांजिस्टर लगा होता है जो ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार कोई ऑन ऑफ स्विच कार्य करती है और एक कपैसिटर भी लगा होता है, जो एक विद्युत् चार्ज को स्टोर कर सकता है। ट्रांसिस्टर रूपी स्विच की स्थिति अनुसार वह कैपेसिटर या तो कोई चार्ज नहीं रखता या चार्ज रखता है। इन स्थितियों को क्रमशः 0 बिट और 1 बिट माना जाता है।

परन्तु कैपेसिटर का चार्ज लीक हो सकता है, इसलिए उस चार्ज को फिर से भरने या उत्पन्न करने का प्रावधान किया जाता है। इस प्रकार डायनामिक रैम चिप ऐसी मेमोरी की सुविधा देता है, जिसकी सुचना बिजली बंद करने पर नस्ट हो जाती है।

DRAM के प्रकार

DRAM मेमोरी, रैम का एक प्रकार है। और DRAM श्रेणी के अंतर्गत कई प्रकार के रैम आते है, जिनमें से कुछ प्रकार है :

SDRAM

SDRAM का पूरा नाम सिंक्रोनस डायनामिक रैम (Synchronous Dynamic Random Access Memory) है। यह DRAM से तेज (speed) होती है तथा indirect मदरबोर्ड से कनेक्ट होती है। यह रैम CPU की क्लॉक के अनुसार कार्य करती है।

यह ऐसी विस्तारित मेमोरी है, जिससे किसी भी समय डाटा का स्थानांतरण करना संभव होता है। इसके उपयोग से मेमोरी की कार्यक्षमता नाटकीय रूप से बढ़ जाती है।

इस मेमोरी का नियंत्रक (controller) एक बिट चौड़ी मेमोरी बस के द्वारा कई डिम (DIMM) सॉकेटों से जुड़ा होता है। डिम मॉड्यूलों से एड्रेस और कण्ट्रोल सिग्नल किसी डाटा बस के स्थान पर एक अन्य विशेष सरंचना द्वारा जुड़े होते है, जिससे कुछ सिग्नल दूसरों से अलग प्रकार से व्यवहार करते है। एड्रेस लाइनों को पंक्ति और कॉलम एड्रेस प्रदान किये जाते है, जिनकी सहायता से किसी लोकेशन तक पहुंचा जाता है। मेमोरी कंट्रोलर इनको उचित मान प्रदान करता है।

RDRAM

RDRAM का पूरा नाम रैम्बस डायनामिक रैम (Rambus Dynamic Random Access Memory) है। इसमें ऐसे अलग डाटा चैनल होते है, जिनके द्वारा 800 मेगाहर्ट्स तक की गति से डाटा को स्थानांतरित किया जा सकता है। ये बहुत हाई स्पीड बस का उपयोग करती है। उच्च गति को सिग्नल देना मेमोरी कंट्रोलर और RDRAM के बीच अलग इंटरफ़ेस द्वारा संभव होता है। ऐसे इंटरफेसों का उपयोग केवल कंप्यूटर की ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की मेमोरी चिपों के साथ लगाया जा सकता है, जिससे स्पीड बहुत बढ़ जाती है।

DDR SDRAM

यह डबल डाटा डायनामिक रैम (Double Data Rate Synchronous Dynamic Random-Access Memory) का छोटा नाम है। यह SDRAM तकनीक का विस्तार है। इसमें डाटा का स्थानान्तरण सिस्टम की क्लॉक के दोनों किनारों से किया जा सकता है। इससे राम की कार्यक्षमता लगभग दोगुनी हो जाती है। हालाँकि व्यवहार में यह वृद्धि इतनी नहीं होती, लेकिन स्पीड में सुधार अवश्य होता है।

DDR SDRAM के Generations

  1. DDR
  2. DDR2
  3. DDR3
  4. DDR4
  5. DDR5

इनके बारे में विस्तार से जानते हैं –

Specifications of DDR

  • Launch date – 2000
  • Pins – 184
  • Speed – 400 MHz
  • Voltage – 2.5 V

Specifications of DDR2

  • Launch date – 2003
  • Pins – 240
  • Speed – 800 MHz
  • Voltage – 1.8 V

Specifications of DDR3

  • Launch date – 2007
  • Pins – 240
  • Speed – 2133 MHz
  • Voltage – 1.5 V

Specifications of DDR4

  • Launch date – 2014
  • Pins – 288
  • Speed – 4266 MHz
  • Voltage – 1.2 V

Specifications of DDR5

  • Launch date – 2020
  • Pins – 288
  • Speed – 6400 MHz
  • Voltage – 1.1 V

DDR4 और DDR5 में अंतर

DDR4DDR5
इसे 2014 में लांच किया गया था।इसे 2020 में लांच किया गया था।
इसकी अधिकतम स्पीड 4266 MHz हैं।इसकी अधिकतम स्पीड 6400 MHz हैं।
इसमें 1.2 Voltage का करंट सप्लाई होता है।इसमें 1.1 Voltage का करंट सप्लाई होता है।
DDR4 और DDR5 में अंतर

FAQs

Ram कितने प्रकार के होते हैं?

Ram के तीन प्रकार होते हैं – SRAM, DRAM और SDRAM.

DDR5 में कितनी Pins होती हैं?

DDR5 में 288 Pins होती हैं।

निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (Ram के प्रकार ? – Different types of RAM in a computer) जरूर पसंद आया होगा।

अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment