मदरबोर्ड क्या है, मदरबोर्ड के प्रकार

मदरबोर्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा यह हमारे CPU, स्मार्टफोन और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के अंदर लगा होता है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चला पा रहे हैं यह हमारे कंप्यूटर का बैकबोन होता है दुनिया में सबसे पहले आईबीएम कंपनी ने कंप्यूटर मदरबोर्ड का निर्माण किया था 1984 में। मदरबोर्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड यानी कि पीसीबी का एडवांस वर्जन है। तो चलिए आपको बताते हैं कि मदरबोर्ड क्या है और यह काम कैसे करता है।

मदरबोर्ड क्या है

मदरबोर्ड एक हार्डवेयर कंपोनेंट है जोकि हमारे CPU के अंदर लगा होता है इससे कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर कंपोनेंट्स जुड़े हुए होते हैं जैसे कि प्रोसेसर, रैम, ग्राफिक कार्ड इत्यादि। एक प्रकार से कहां जाए तो मदरबोर्ड मां होती है और हार्डवेयर कंपोनेंट्स बच्चे होते हैं जिस प्रकार मां अपने बच्चों को संभाल कर रखती है उसी प्रकार मदरबोर्ड हार्डवेयर कंपोनेंट्स को संभालता है।

मदरबोर्ड के प्रकार

Integrated – इस मदरबोर्ड में आप अपने कार्य के अनुसार हार्डवेयर कंपोनेंट्स लगा और निकाल सकते हैं।

Non Integrated – इस मदरबोर्ड में पहले से प्रोसेसर, रैम लगे हुए होते हैं आप इसे बदल नहीं सकते। स्मार्टफोंस में इसी प्रकार के मदरबोर्ड का उपयोग किया जाता है।

मदरबोर्ड को अलग-अलग काम के अनुसार बाटा गया है।

Laptop Motherboard
Desktop Motherboard
Server Motherboard

मदरबोर्ड से जुड़ने वाले हार्डवेयर कंपोनेंट

Processor
Ram
Graphics card
HDD
SSD
CD Drive
Smps
Sound Card
Monitor
Speaker
Mouse
Keyboard

मदरबोर्ड निर्माण करने वाली कंपनी

ASUS
INTEL
GIGABYTE
MSI
BIOSTAR
AMD
ACER

Leave a Comment