कंप्यूटर में उपस्थित प्रोसेसर को आम भाषा में सीपीयू कहा जाता है, इसके 3 भाग होते हैं CU (Control Unit), ALU (Arithmetic Logic Unit) और Memory Register. इस लेख के माध्यम से आज आप जानेंगे की ALU क्या होता है? और यह काम कैसे करता है?
Table of contents
ALU क्या है?
ALU का पूरा नाम Arithmetic Logic Unit है, यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का एक प्रमुख घटक है। किसी भी कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग का कार्य ALU द्वारा किया जाता है। ALU का मुख्य कार्य डाटा पर कंट्रोल यूनिट से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी प्रकार की गणितीय तथा तार्किक कार्यवाही करना है।
ALU के दो भाग होते हैं – AU (Arithmetic Unit) और LU (Logical Unit). Arithmetic Unit डाटा पर मूलभूत अंकगणितीय गणनाएं जैसे – जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग आदि संपन्न करता है तथा Logical Unit डाटा पर तार्किक कार्य जैसे – बड़ा है, छोटा है, बराबर है आदि संपन्न करता है, इस प्रकार Arithmetic Logic Unit डाटा पर अंकगणितीय गणनाएं तथा तुलना का काम करता है।
ALU काम कैसे करता है?
उपयोगकर्ता द्वारा जब कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस द्वारा निर्देश दिए जाते हैं तब यह निर्देश सबसे पहले प्रोसेसर तक पहुंचते हैं और प्रोसेसर में ALU मौजूद होता है जो दिए गए निर्देशों का गणितीय एवं तार्किक अध्ययन करता है और उसे हल करके प्रोसेसर द्वारा ही आउटपुट यूनिट की मदद से उपयोगकर्ता के पास भेज देता है, इस तरह ALU यानी Arithmetic Logic Unit कार्य करता है।
ALU के प्रकार
ALU के तीन प्रकार के कार्यात्मक (Functional) भाग होते हैं –
1. Storage Registers
2. Operations Logic
3. Sequencing Logic
FAQ
Arithmetic Logic Unit (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट) को संक्षिप्त रूप में ALU कहते है।
ALU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में मौजूद होता है।
ALU का कार्य गणनाएं तथा तुलना करना है।
कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग का कार्य ALU – Arithmetic Logic Unit करता है।
निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (ALU क्या है? – What is ALU in hindi) जरूर पसंद आया होगा।
अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।