DCA Course – फीस, योग्यता और सिलेबस की पूरी जानकारी

इस लेख के माध्यम से आज आपको DCA course के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस लेख में DCA क्या है, इसकी फीस कितनी होती है, सिलेबस क्या है? और DCA Course details in Hindi के बारे में बात करेंगे।

DCA कोर्स क्या है?

DCA यानी Diploma in Computer Application एक प्रकार का कंप्यूटर साइंस और एप्लिकेशन कोर्स है जो छात्रों को कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर के बेसिक प्रिंसिपल्स, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, और विभिन्न एप्लिकेशन्स का ज्ञान प्रदान करता है।

यह एक पॉप्युलर कंप्यूटर एजुकेशन प्रोग्राम होता है जो छात्रों को कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और टूल्स का उपयोग कैसे करना है, इन्टरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी के बेसिक अवधारणाओं को कैसे समझना है, और कंप्यूटर से संबंधित अन्य कौशलों को कैसे विकसित करना है इसका प्रशिक्षण प्रदान करता है।

यह कोर्स आमतौर पर 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की अवधि तक की होती है और इसका प्रशिक्षण विभिन्न संबंधित संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है। यह उन छात्रों के लिए उपयुक्त होता है जो बेसिक कंप्यूटर सिद्धांतों और एप्लिकेशन्स का अध्ययन करना चाहते हैं और एक कंप्यूटर रिलेटेड करियर की दिशा में कदम रखना चाहते हैं।

DCA करने के लिए योग्यता?

“Diploma in Computer Application” (DCA) कोर्स करने के लिए आमतौर पर कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। यह एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है और इसमें कंप्यूटर के बेसिक प्रिंसिपल्स, एप्लिकेशन्स और उनके प्रायोगिक उपयोग का अध्ययन किया जाता है। 

इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं पास होना अनिवार्य है, यदि कोई विद्यार्थी 12वीं पास है तो वह कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा करने के लिए योग्य है। अगर आप ग्रेजुएट है तो PGDCA करें और यदि आप 12 वीं के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में स्नातक की पढाई करना चाहते है तो BCA कोर्स चुन सकते हैं।

DCA Course Fees

DCA कोर्स की फीस विभिन्न संस्थाओं में अलग-अलग हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में DCA कोर्स की फीस कुछ हजार रुपये से शुरू हो सकती है और कुछ जगहों पर यह 10,000 रुपये से भी अधिक हो सकती है।

DCA Syllabus

इस कोर्स में 2 सेमेस्टर हैं और प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का है, नीचे हमने दोनों सेमेस्टर के सिलेबस की जानकारी दी है –

1st semester syllabus

  1. Fundamentals of Computer and Information Technology.
  2. Operating System (DOS, Windows, Linux).
  3. Computer in office – 1 (MS Word and MS Excel).
  4. Computer in office – 2 (MS Power Point, MS Access and MS Outlook).
  5. Communication skills and personality development.

2nd semester syllabus

  1. Introduction to Internet and Web Technology.
  2. Introduction to Financial Accounting with Tally.
  3. Programming in C.
  4. DBMS with ACCESS.

DCA करने के फायदे

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन करने के कई फायदे हैं – इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त होगी जिसकी मदद से आप दूसरों को भी कंप्यूटर की जानकारी दे सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप किसी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप डीसीए का सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं जिसकी मदद से आपको कंपनी में कंप्यूटर की नौकरी प्राप्त हो सकती है।

DCA के बाद नौकरी के अवसर

डीसीए करने के बाद आप कोई भी प्राइवेट कंपनी में एक कंप्यूटर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा बहुत सारे सरकारी वैकेंसी में भी कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगा जाता है, जहां पर आप डीसीए सर्टिफिकेट दे सकते हैं।

FAQs

DCA का Full Form क्या है?

DCA का पूरा नाम Diploma In Computer Application (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) है।

DCA कितने साल का कोर्स है?

डीसीए 1 साल का कंप्यूटर कोर्स है।

DCA में कितने सेमेस्टर होते हैं?

DCA कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।

DCA कोर्स की फीस कितनी होती है?

डीसीए कोर्स की फीस विभिन्न संस्थाओं में ₹10000 से लेकर ₹20000 तक हो सकती है।

निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (DCA क्या है? – dca Course की संपूर्ण जानकारी – dca in Hindi) जरूर पसंद आया होगा। अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment