Operating System क्या है? और इसके कार्य

Operating System कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा है आसान शब्दों में इसे OS कहते हैं। O का मतलब operating है और S का मतलब system, यानी एक ऐसा सिस्टम जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करें। आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे कि operating system क्या है? और कितने प्रकार के होते हैं

Operating System क्या है | what is operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को नियंत्रित (control) करता है, साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम का एक समूह (set) है जो कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को भी नियंत्रित करता है यह कंप्यूटर सिस्टम की आत्मा की तरह हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और उपयोगकर्ता के बीच प्लेटफॉर्म बनाता है ताकि तीनों एक दूसरे से संपर्क कर सके, इसलिए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर का मास्टर सॉफ्टवेयर कहते हैं।

प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम

आज के दौर में प्रमुख रूप से इस्तेमाल होने वाले प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम्स जैसे Windows, Mac, Ubuntu, Android, iOS, Ms-Dos, Kali Linux, Parrot, Symbian, Redhat के बारे में बारे में जानकारी निचे दी गई है।

Microsoft Windows

windows ऑपरेटिंग सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है यह GUI (graphical user interface) पर आधारित हैं। Windows एक आसान और साधारण ऑपरेटिंग सिस्टम है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए बनाया गया हैं। उदाहरण – windows 7,8,10,11

Linux

Linux ऑपरेटिंग सिस्टम को यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा बनाया गया है। यह CLI (command line interface) पर आधारित हैं। Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि इसमें सभी कार्य कमांड के मदद से किए जाते हैं। उदाहरण – Kali Linux, Arch, parrot, ubuntu, etc.

Google Android

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को खास तौर पर स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनाया गया हैं यह GUI (graphical user interface) पर आधारित है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करना बहुत आसान हैं। उदाहरण – android 5,6,7,8,9,10,11,12, etc.

Apple MAC

mac os को एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ एप्पल डिवाइस को सपोर्ट करता है। इसलिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खास तौर पर एप्पल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए बनाया गया हैं। उदाहरण – MAC systems

AIX

AIX ऑपरेटिंग सिस्टम को IBM कंपनी के द्वारा बनाया गया है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम CLI (command line interface) पर आधारित हैं। इस os को खासतौर पर IBM devices के लिए बनाया गया हैं। उदाहरण – AIX systems

Apple IOS

IOS ऑपरेटिंग सिस्टम को एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है, यह ऑपरेटिंग सिस्टम सिर्फ एप्पल स्मार्टफोन और टैबलेट को सपोर्ट करता है, इसलिए इस OS को खासतौर पर एप्पल स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए बनाया गया हैं। उदाहरण – IOS systems

DOS

DOS का पूरा नाम Disc operating system है, यह एक सिंगल टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जोकि CLI (command line interface) पर आधारित हैं। उदाहरण – DOS systems

Operating System के कार्य (function and work of OS)

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्यों को विस्तार से जानने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य लेख जरूर पढ़ें। एक डिवाइस या कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा किये जाने वाले मुख्य कार्यो की संक्षिप्त जानकारी।

Processor Management

सिस्टम के प्रोसेसर को मैनेज करना ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख कार्य हैं। सिस्टम में कौनसा टास्क और प्रोग्राम कब निष्पादित (perform) होगा, इस प्रक्रिया को प्रोसेसर मैनेजमेंट कहते हैं।

Memory Management

सिस्टम के मेमोरी में किस तरह का डाटा स्टोर करना है और किस डाटा को डिलीट करना है, यह सारा कार्य मेमोरी मैनेजमेंट कहलाता हैं।

Device Management

इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित (Control) करना डिवाइस मैनेजमेंट कहलाता हैं। यह भी OS का प्रमुख कार्य हैं।

File Management

सिस्टम के सारे फाइल्स को मैनेज करना फाइल मैनेजमेंट कहलाता हैं।

Security Management

डिवाइस को सुरक्षित रखना और वायरस से बचाना सिक्योरिटी मैनेजमेंट कहलाता हैं।

Network Management

सिस्टम के नेटवर्क को कंट्रोल और मैनेज करना नेटवर्क मैनेजमेंट कहलाता हैं।

OS के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about OS)

  • पूरी दुनिया में windows OS का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं।
  • Hacking और Cyber security के लिए Linux OS का उपयोग किया जाता हैं।
  • Windows OS सरल और उपयोग करने में आसान हैं।
  • दुनिया का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम IBM कंपनी के द्वारा 1956 में बनाया गया था।
  • Ubuntu सबसे तेज गति से कार्य करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं।
  • Gentos Linux सबसे कठिन और मुश्किल OS हैं।

Leave a Comment