फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छिपाएं? जानें सबसे आसान तरीका

फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जो हमें दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने, अपडेट रहने और फोटो साझा करने जैसी सुविधाएँ देता है। हालांकि, हर कोई नहीं चाहता कि उनकी पूरी फ्रेंड लिस्ट सार्वजनिक हो। सौभाग्य से, पीसी और मोबाइल दोनों पर आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को आसानी से छिपा है। तो आइये जाने कैसे फ्रेंड्स लिस्ट को छिपाएं:

फेसबुक पर अपने दोस्तों की सूची को छिपाना एक सरल प्रक्रिया है जिसे कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों प्लेटफार्म से किया जा सकता है। यह आपके फ्रेंड लिस्ट को निजी रखने का सबसे अच्छा तरीका है।

कंप्यूटर से Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें?

समय की आवश्यकता: 3 मिनट

फेसबुक इस्तेमाल करने वाले कुछ यूजर अपनी फ्रेंड लिस्ट को शो नहीं करना चाहते है और उसे हाईड कर देते है जिससे दूसरे यूजर उसे देख न सके। यदि आप भी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर मौजूद फ्रेंड्स लिस्ट हाईड करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स का पालन करें :

  1. अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ।

    सबसे पहले वेब ब्राउज़र खोलें और facebook.com पर जाएँ और अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ।
    Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें? - स्टेप 1

  2. प्रोफाइल पेज पर फ्रेंड्स लिस्ट टैब पर क्लिक करें।

    अपने प्रोफाइल पेज पर आ जाने के बाद फ्रेंड्स लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
    Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें? - स्टेप 2

  3. “तीन डॉट मेनू” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एडिट प्राइवेसी पर क्लिक करें।

    फ्रेंड्स लिस्ट पेज के ऊपरी दाएं कोने पर “तीन डॉट मेनू” बटन पर क्लिक करने के बाद “एडिट प्राइवेसी” पर क्लिक करें। आपके सामने एडिट प्राइवेसी नाम से एक विंडो प्रदर्शित होगी।
    Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें? - स्टेप 3

  4. फ्रेंड्स लिस्ट को हाईड करने के लिए only me को सेलेक्ट करें।

    यदि आप फ्रेंड्स लिस्ट को हाईड करना चाहते है तो Friends list विकल्प में पब्लिक पर क्लिक करें और Select audience विंडो पर only me को सेलेक्ट करें और “Save” पर क्लिक करें। “Only me” विकल्प का चयन करने पर कोई भी आपके फ्रेंड लिस्ट को देख या खोज नहीं सकेगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं, तो यह तुरंत प्रभावी हो जाएगा और केवल आप ही अपनी फ्रेंड लिस्ट देख पायेंगे।
    Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें? - स्टेप 4

ध्यान रखें कि: गोपनीयता सेटिंग्स पेज के Friends, Friends except, Specific Friends, Only me, Custom और Close friends विकल्पों में से किसी एक का चयन करने से आप अपने मित्रों की सूची को निजी बना सकते हैं। जिसमे “Only me” चुनने पर आपके अलावा कोई भी आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट नहीं देख पायेगा।

और यदि आप चाहते है की आपके फ्रेंड लिस्ट को केवल आपके फ्रेंड्स ही देखें तो फ्रेंड्स को सेलेक्ट करें। सेटिंग में से विकल्प का चयन करने के बाद, “Save” पर क्लिक करें और आपकी मित्र सूची अब छिप जाएगी। ऐसा करने से हर कोई आपकी फ्रेंड्स लिस्ट नहीं देख पाएगा।

मोबाइल से Facebook पर अपनी Friends List कैसे Hide करें?

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन पर फेसबुक ऐप खोलें और अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं।
  2. अब मेनू पर टैप करें और Settings & Privacy के अंदर Settings पर टैप करें।
  3. Settings पेज पर Profile Settings पर टैप करें।
  4. Profile Settings पर जाने के बाद Privacy विकल्प पर टैप करें।
  5. Privacy सेटिंग्स पेज में How People find and contact you सेक्शन पर Who can see your friends list? पर टैप करें।
  6. इसके बाद Only me विकल्प पर टैप करें। बस इतना करते ही आपका फ्रेंड लिस्ट हाईड हो जाएगा।

ध्यान दें कि यदि आप अपनी फ्रेंड्स लिस्ट छिपाते हैं, तो कुछ यूजर अभी भी आपके फ्रेंड लिस्ट को देख सकते हैं यदि वे इस लिस्ट में किसी के साथ म्यूच्यूअल फ्रेंड हैं।

यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि, फ्रेंड्स लिस्ट छिपाना लोगों को आपकी फ्रेंड लिस्ट देखने से पूरी तरह से तो नहीं रोकेगा, लेकिन यह उनके लिए ढूंढना मुश्किल जरूर बना देगा।

Leave a Comment