दुनिया में, आजकल अधिकांश लोग अनजाने और मजेदार जगहों पर जाना बहुत पसंद करते है। और ऐसे जगहों को एक्स्प्लोर करने में गूगल मैप्स हमारे रास्ते खोजने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना देता है। लेकिन आज भी देश में बहुत सी ऐसी जगह है जंहा इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होते।
सोचिये क्या हो अगर आप ऐसे अनजाने जगहों में रास्ता भटक जाएँ जिनके बारे में आपको कोई भी जानकारी नहीं हो और आपके फ़ोन में इंटरनेट भी उपलब्ध ना हो।
लेकिन, चिंता मत कीजिये। अगर आप पहले से योजना बना के चलें तो आप गूगल मैप में ऑफलाइन एरिया को पहले से डाउनलोड करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर कमजोर इंटरनेट या बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप्स की सारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है।
तो आइये जाने गूगल मैप्स ऑफलाइन का उपयोग कैसे करते है।
Google Maps Offline कैसे डाउनलोड और उपयोग करें?
Google मैप्स एक लोकप्रिय नेविगेशन टूल है जिसका उपयोग नए स्थानों का पता लगाने और स्थानीय व्यवसायों को खोजने के लिए किया जाता है। हालाँकि, कभी आप सीमित इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में यात्रा कर रहे हों, तो Google मैप्स का उपयोग करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
सौभाग्य से, Google मैप्स आपको ऑफ़लाइन उपयोग के लिए मैप्स को सेव करने की सुविधा देता है, ताकि आप इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी उन्हें एक्सेस कर सकें। तो आइये जानें Google मैप्स ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में:
समय की आवश्यकता: 3 मिनट
इन आसान स्टेप्स की मदद से आप Google मैप्स पर आसानी से ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं और इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी अनजाने क्षेत्रों को नेविगेट कर सकते हैं।
- अपने डिवाइस पर Google मैप्स ऐप खोलें.
अपने स्मार्टफोन में Google मैप्स ऐप खोलें और सर्च पर जाएँ।
- उस क्षेत्र या शहर की खोज करें जिसे आप ऑफ़लाइन उपयोग करना चाहते हैं।
गूगल मैप्स के सर्च बॉक्स में उस क्षेत्र या शहर का नाम टाइप कर सर्च करें जिसे आप ऑफ़लाइन उपयोग के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं। नीचे खोजे गए क्षेत्र (लोकेशन) के मेनू को ऊपर की तरफ तब तक खींचें जब तक कि यह मैप्स को कवर न कर ले।
- तीन डॉट्स वाले मेनू बटन पर टैप करें और मेनू से “डाउनलोड ऑफ़लाइन मैप” चुनें.
एक बार जब लोकेशन मैप्स पर दिखाई देने लग जाए, तो स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में तीन डॉट्स वाले मेनू बटन पर टैप करें और डाउनलोड ऑफलाइन मैप चुनें।
- क्षेत्र का आकार निर्धारित करें।
अब उस एरिया के ऑफलाइन मैप्स में आकार निर्धारित करने के लिए ज़ूम इन या आउट करें। जिससे आप छोटे या बड़े क्षेत्र को अपनी जरुरत के अनुसार डाउनलोड कर सकते है। आप जितने छोटे या बड़े क्षेत्र का चयन करेंगे उसके अनुसार ही यह आपके फ़ोन स्टोरेज स्पेस लगेगा।
- अब उस क्षेत्र को अपने डिवाइस पर ऑफलाइन उपयोग के लिए “डाउनलोड” पर टैप करें।
क्षेत्र का आकार निर्धारित करें के बाद निचे दिख रहे “डाउनलोड” विकल्प पर टैप करें। एक बार क्षेत्र डाउनलोड हो जाने के बाद, आप “ऑफ़लाइन मैप्स” मेनू पर जाकर आपके द्वारा डाउनलोड किये गए क्षेत्र का चयन करके इसे ऑफ़लाइन एक्सेस कर सकते हैं। और इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी Google मैप्स पर डाउनलोड किये गए क्षेत्र के अंतर्गत अपनी मनपसंद जगहों को नेविगेट करने और खोजने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
एक बार नक्शा डाउनलोड हो जाने के बाद, आप Google मैप्स में “ऑफ़लाइन मैप” में जाकर डाउनलोड किये गए मैप का चयन करके इसे बिना किसी डेटा कनेक्शन के एक्सेस कर सकते हैं। यह आपको सड़क के दृश्यों, उपग्रह इमेजरी, यातायात की स्थिति, साथ ही दिशाओं और डेस्टिनेशन तक पहुचनें की अनुमानित समय की जानकारी भी देगा।
Note:
- आप अपने डिवाइस पर एकसाथ कई ऑफ़लाइन क्षेत्रों को डाउनलोड सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि प्रत्येक ऑफ़लाइन क्षेत्र आपके डिवाइस पर स्टोरेज स्पेस लेगा।
- ऑफ़लाइन मैप्स केवल 30 दिनों के लिए होते हैं। उसके बाद, यदि आप उन्हें ऑफ़लाइन उपयोग करना चाहते हैं तो आपको उन्हें फिर से डाउनलोड या अपडेट करना होगा।
- आप स्क्रीन में दिख रहे मैप्स को डाउनलोड करे के लिए गूगल मैप्स में वौइस सर्च में “ओके मैप्स” कमांड बोलकर भी सीधे उस स्थान को डाउनलोड कर सकते है ।
गूगल मैप्स ऑफलाइन के फायदे
डेटा कनेक्शन नहीं होने पर भी आप स्थानों की खोज कर सकेंगे और जीपीएस की मदद से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्राप्त कर सकेंगे। चाहे आप विदेश यात्रा कर रहे हों या अपने क्षेत्र के पिछड़े या दूरस्थ स्थानों की खोज कर रहे हों, Google मैप्स आपको रास्ते से भटकने नहीं देगा। गूगल मैप्स इंटरनेट नहीं होते हुए भी नई जगहों का पता लगाने का एक शानदार तरीका है।