क्या आप जानते है की बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट्स किया जा सकता है। कई बार क्या होता है की UPI पेमेंट करते समय ही मोबाइल का इंटरनेट काम करना बंद कर देता है। इस तरह की परिस्थितियों और फीचर फ़ोन्स में भी UPI की सेवा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही NPCI ने *99# USSD आधारित बैंकिंग सुविधा की शुरुवात की थी।
इस सुविधा के शुरू होने के साथ ही लगभग सभी मोबाइल उपयोगकर्ता तक मोबाइल बैंकिंग सुविधा पहुँच गई। ये सुविधा सभी बड़े बैंको सहित लगभग 83 बैंको और चारो टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के माध्यम से इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा इस सर्विस को 13 अलग अलग भाषाओं में उपयोग कर सकते है।
जिन लोगो ने कभी भी UPI का इस्तेमाल नहीं किया है उन्हें UPI पेमेंट्स के लिए सबसे पहले UPI पेमेंट्स आईडी सेटअप करना होगा। लेकिन जो लोग पहले से UPI पेमेंट्स का इस्तेमाल करते है उन्हें ऑफलाइन पेमेंट्स सेटअप की प्रक्रिया नहीं करनी होगी। वे सीधे ही अपने UPI पिन के साथ ऑफलाइन भी भुगतान कर सकते है।
यदि आप किन्ही कारणों के चलते नया UPI पिन बनाना या रिसेट करने की सोंच रहे है तो UPI PIN Change कैसे करते हैं लेख जरूर पढ़ें। तो आइये जानें ऑफलाइन UPI पेमेंट्स कैसे करते हैं।
Set up offline UPI payments
- अपने मोबाइल नंबर में ऑफलाइन पेमेंट्स एक्टिवटे करने के लिए आपको अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा। इस बात का जरूर ध्यान रखें की जिस मोबाइल से आप डायल कर रहे है वो आपके बैंक से लिंक हो अन्यथा आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
- इसके बाद भाषा की चयन सूचि से अपनी भाषा का चयन करें और अपने बैंक का नाम भरे।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन में आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड बैंको की सूचि दिखाई जायेगी। आप जिस भी अकाउंट का इस्तेमाल इस सुविधा के लिए करना चाहे उसे चुन लें।
- आगे आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंको को उसके एक्सपायरी तारीख के साथ भरना है।
- इस तरह से आप अपने फ़ोन पर ऑफलाइन UPI पेमेंट्स सुविधा को शुरू कर सकते है।
How To Make UPI Payment Without Internet
*99# एक USSD आधारित मोबाइल बैंकिंग सेवा है जिसकी शुरुवात साल 2012 से ही हो गई थी परन्तु इसके शुरुवाती दिनों में इसे केवल MTNL और बीएसएनएल नेटवर्क पर ही लागु किया गया था। लेकिन वर्तमान में लगभग सभी मोबाइल नेटवर्क पर इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
समय की आवश्यकता: 2 मिनट
ऑफलाइन *99# UPI सेवा के जरिये आप दूसरे मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, अकाउंट नंबर+IFSC में पैसे भेज सकते है और मोबाइल नंबर या UPI आईडी से पैसे रिक्वेस्ट भी कर सकते है। इसके अलावा नॉन फाइनेंसियल सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे अकाउंट बैलेंस, सेट UPI पिन, UPI पिन बदलना और आखिरी पांच ट्रांसक्शन्स देखना।
- अपने फ़ोन से *99# डॉयल करें
अपने स्मार्टफोन या फीचर फ़ोन से *99# अन्तर करें और कॉल बटन को दबायें।
- मेनू में अपने जरुरत के अनुसार विकल्प चुनें
फ़ोन से *99# डॉयल करने के बाद आपके स्क्रीन पर “Welcome to *99#” पॉप दिखाई देगा इसे OK करने के कुछ सेकण्ड्स के पश्चात आपके फ़ोन के स्क्रीन एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा जिसमे कुछ विकल्प होंगे जिसमे आपको अपने जरुरत के अनुसार विकल्प चुनने के लिए उसके आगे लिखे नंबर को एंटर कर सेंड करना होगा। जैसे पैसे भेजने के लिए 1 एंटर करे और सेंड कर दें।
- पैसे भेजने के तरीके का विकल्प चुने
पिछले मेनू में पैसे भेजने के विकल्प चुनने के बाद आगे एक और मनु आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसमे आप किस माध्यम से पैसे भेजना चाहते है उस विकल्प को चुनना होगा। इस मेनू में आपको मोबाइल नंबर, UPI, Saved Beneficiary और IFSC+A/C नंबर विकल्प होंगे। तो अगर मोबाइल UPI पे पैसे भेजना है तो 3 नंबर एंटर कर सेंड कर दें।
- मोबाइल नंबर, UPI, Saved Beneficiary या IFSC+A/C भरें
पैसे भेजने के विकल्प चुनने के बाद आगे आपने जिस भी विकल्प को चुना होगा उसकी जानकारी भरें। जैसे की स्टेप 3 में हमने UPI ID को चुना था इसलिए हमने इसमें UPI आईडी भरी और सेंड कर दिया।
- जितनी राशि भेजना चाहते है दर्ज करें और सेंड कर दें
मोबाइल नंबर, UPI, Saved Beneficiary या IFSC+A/C सेंड करने के बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन के लिए आपने जिसकी मोबाइल नंबर, UPI, Saved Beneficiary या IFSC+A/C भरी है उसके खाता धारक का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे अच्छे से देख ले उसके बाद आप जितनी राशि भेजना चाहते है निचे दिए बॉक्स में भरें और सेंड कर दें।
- भुगतान के बारे में लिखे (Enter a Remark)
राशि दर्ज कर भेजने के आप किस कारण से यह भुगतान कर रहे है इसकी जानकारी भरने का विकल्प आएगा। यह वैकल्पिक है इसलिए आप छोड़ भी सकते है इस विकल्प को स्किप करने के लिए 1 एंटर कर सेंड कर सकते है।
- लेन-देन पूरा करने के लिए अपना UPI पिन डालें
अब आखिर में आपको ट्रांसक्शन पूरा करने के लिए अपना पिन डालकर सेंड करना होगा। इस तरह से आप बड़े ही आसानी अपने कीपैड वाले फ़ोन में और इंटरनेट न होने पर अपने स्मार्टफोन से ऑफलाइन पैसे भेज सकते है।
इस लेख को लिखते समय तक ऑफलाइन यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने की तय सीमा 5000 रूपये है। इसका मतलब यह है की आप इससे ज्यादा की कोई भी ट्रांजक्शन एक बार में नहीं कर पाएंगे। शुरुवात में इस सेवा के लिए टेलीकॉम कंपनियों द्वारा प्रति लेन देन के लिए 0.50 पैसे का शुल्क लिया जाता था। लेकिन बाद में TRAI ने 17 अप्रैल 2022 से सभी टेलीकॉम ऑपरेटरो को इसके लिए कोई भी शुल्क ना लेने का आदेश दिया। अब *99# USSD के जरिये लेन देन करने पर आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क शुल्क नहीं देना पड़ेगी।