समय के साथ टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ रही है कि इंसान अब स्मार्टफोन और लैपटॉप के बिना नहीं रह सकता और न ही इसके बिना खुद का विकास कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कूल, कॉलेज से लेकर सभी क्षेत्रों में स्मार्टफोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों के ऑनलाइन कार्य को आसान करने के लिए गूगल कंपनी ने क्रोमबुक का आविष्कार किया हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे की क्रोमबुक क्या है और क्रोमबुक की विशेषताएं क्या है साथ ही इसे क्यों बनाया गया हैं?
Table of contents
Chromebook क्या है?
Chromebook क्रोम operating system पर आधारित एक साधारण लैपटॉप हैं। इस लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया हैं, इसलिए इसे Google Chromebook कहा जाता है। Chromebook गूगल के सभी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है, यानी google के द्वारा बनाए गए सभी ऐप्स और सॉफ़्टवेयर को क्रोमबुक में चलाया जा सकता हैं।
क्रोमबुक को खास तौर पर ऑनलाइन उपयोग करने के लिए बनाया गया है, इसमें ज्यादातर एप्लीकेशन ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा कार्य करते हैं। इस लैपटॉप के अंदर काफी Low हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन लगे हुए होते हैं, जिसके कारण क्रोमबुक लैपटॉप की कीमत अन्य windows लैपटॉप के मुकाबले काफी कम होती हैं।
Chrome OS क्या है?
Chrome OS गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया और डिजाइन किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) है, जोकि क्रोम वेब ब्राउजर पर आधारित हैं। क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम एक हल्का और सरल ऑपरेटिंग सिस्टम है साथ ही यह बहुत तेज गति से कार्य करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। क्रोम OS एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सारे ऐप्स को चला सकता हैं।
क्रोम operating system गूगल के सभी एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादातर एप्लीकेशन ऑनलाइन कार्य करते हैं यानी इंटरनेट की मदद से कार्य करते हैं, अगर आपको तेज गति से कार्य करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करना है, तो आप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं।
Chromebook की विशेषताएं | Features of Chromebook
क्रोमबुक बहुत जल्दी चालू यानी boot हो जाता हैं साथ ही इसमें लैपटॉप की तुलना में लंबी बैटरी लाइफ भी होती है। इसके अलावा डिवाइस को वायरस से बचाने के लिए खास तरह की सिक्योरिटी का उपयोग किया गया हैं और इसके सिस्टम सॉफ्टवेयर खुद से ही अपडेट हो जाता हैं। क्रोमबुक में Multi user का सपोर्ट दिया गया हैं और इसमें एंड्राइड डिवाइस की तरह ही गूगल असिस्टेंट का फीचर भी दिया गया हैं।
Chromebook का उपयोग | Use of Chromebook
इसका उपयोग ज्यादातर Office के कार्य करने, ऑनलाइन क्लास अटेंड करने, ऑनलाइन वीडियो देखने, एंड्राइड गेम खेलने, गूगल एप्स को बड़ी स्क्रीन में उपयोग करने और छोटे-मोटे एडिटिंग के कार्य करने के लिए क्रोमबुक का इस्तेमाल किया जाता हैं।
क्रोमबुक को क्यों बनाया गया?
क्रोमबुक को छोटे-मोटे कार्य करने के लिए बनाया गया है, इसमें बड़े-बड़े कार्य नहीं हो सकते जैसे कि 4K वीडियो एडिटिंग करना बड़े-बड़े गेम्स खेलना इन सभी कार्यों को क्रोमबुक नहीं कर सकता, लेकिन जितने भी छोटे-मोटे कार्य है जैसे वीडियोस देखना ऑफिस का कार्य करना ऑनलाइन पढ़ाई करना जैसे अन्य कार्य को क्रोमबुक बड़ी आसानी से कर सकता हैं।
डेवलपर्स और डिजाइनर ने क्रोमबुक को इस तरह बनाया है कि एक आम उपयोग करता अपने कम बजट के अनुसार इसे खरीद सकता है साथ ही अपना थोड़ा बहुत कार्य कर सकता है, क्रोमबुक को आसान बनाने के लिए इसमें टचस्क्रीन की सुविधा दी गई है साथी प्ले स्टोर की भी सुविधा दी गई है ताकि उपयोगकर्ता बड़ी आसानी से एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकें।
सरल शब्दों में कहें तो जिंदगी को आसान बनाने के लिए और टेक्नोलॉजी की दुनिया में मनुष्य के कार्य को आसान करने के लिए क्रोमबुक को बनाया गया हैं।
क्रोमबुक क्यों लेना चाहिए
क्रोमबुक को चलाना बहुत आसान है जिस प्रकार से एक स्मार्टफोन को चलाया जाता है ठीक उसी प्रकार क्रोमबुक को भी चलाया जाता है, स्मार्टफोन में जितने फीचर्स होते हैं उतने ही फीचर्स क्रोमबुक में भी उपलब्ध है इसके साथ-साथ क्रोमबुक को लैपटॉप के जैसा काम करने के लिए बनाया गया है।
यह बहुत जल्दी चालू हो जाता है और इसका उपयोग कहीं भी कर सकते हैं और इसकी बैटरी बैकअप बहुत अच्छी होती है एक बार चार्ज करके लंबे समय तक चलाया जा सकता है, इसमें गूगल के सारे फीचर्स उपलब्ध है इसलिए क्रोमबुक एक अच्छी पसंद हैं।
Chromebook और windows laptop में अंतर
Chromebook | Windows Laptop |
---|---|
Chrome OS पर कार्य करता हैं। | windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। |
क्रोमबुक एंड्राइड के एप्स को सपोर्ट करता हैं। | एंड्राइड एप्स को सपोर्ट नहीं करता। |
इसे हल्के उपयोग के लिए बनाया गया हैं। | इसे बड़े कार्य करने के लिए बनाया गया हैं। |
इसमें बैटरी बैकअप ज्यादा होता है। | इसमें बैटरी बैकअप कम होता है। |
ज्यादातर इंटरनेट के इस्तेमाल से चलाया जाता है। | बिना इंटरनेट के भी आसानी से चलाया जा सकता है। |
क्रोमबुक बनाने वाली कंपनी
- Samsung
- Asus
- HP
- Lenovo
- Dell
Best Chromebook in 2022
यह बेस्ट क्रोमबुक की लिस्ट है आप इनमें से अपनी जरूरत के हिसाब से एवं बजट के अनुसार क्रोमबुक खरीद सकते हैं।
- Acer Chromebook 514
- Asus Chromebook c523
- Acer Chromebook 714
- HP Chromebook 15
- Lenovo thinkpad 13
- Google pixelbook
- Dell Inspiron 14
- HP Chromebook x360 12b
- HP Chromebook x360 14c
- Acer Chromebook spin 713
- Lenovo Chromebook duet
- HP Chromebook x360 14
- Samsung galaxy Chromebook
- Samsung Chromebook Plus V2
- Asus Chromebook flip c436
Price list of Chromebook
भारतीय बाजार में क्रोमबुक की कीमत ₹20000 से शुरू होती है, नीचे चुनिंदा क्रोमबुक की कीमत लिखी हुई है। क्रोमबुक ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी करने वालों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए काफी फायदेमंद हैं।
- Lenovo Chromebook 14e – ₹19,990
- HP Chromebook 14 – ₹25,990
- HP Chromebook x360 – ₹30,990
- Asus Chromebook celeron – ₹25,990
- Google pixelbook go – ₹85,000