फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें

इंटरनेट चलते समय ऑनलाइन सतर्क रहना बहुत जरुरी हो गया है। क्योकि इंटरनेट में धोखा धड़ी करने वाला व्यक्ति आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी इमेजेस, वीडियोस का इस्तेमाल किसी दूसरे काम या आपके खिलाफ कर सकता है। आजकल ऐसे ऑनलाइन ढगी और ब्लैकमेलिंग की खबरे अधिक सुनने को मिलती है।

इन सबसे बचने के लिए ऑनलाइन अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल को सुरक्षित रखे। इसके लिए फेसबुक में प्रोफाइल लॉक जैसी सुविधा है। जिसे चालू करने के बाद आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा और प्रोफाइल पेज पर दुसरो को लॉक चिन्ह दिखाई देने लगेगा। इस वजह से कोई भी अनजान व्यक्ति आपके प्रोफाइल को खोल नहीं पायेगा, केवल आपके फेसबुक दोस्त ही आपके द्वारा साझा की गई सामग्री को देख पाएंगे।

फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें | How To Lock Facebook Profile

समय की आवश्यकता: 3 मिनट

फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने की सुविधा आपको मोबाइल एप व वेबसाइट दोनों पर मिल जायेगी। इसलिए आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल एंड्राइड मोबाइल पर भी बड़ी आसानी से लॉक कर सकते है। तो आइये जाने मोबाइल में फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें।

  1. फेसबुक एप खोले और तीन लाइन पर टच करें

    सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में फेसबुक एप खोले और ऊपरी दायें किनारे पर तीन लाइन पर टच करें। ऐसा करने से फेसबुक एप मेनू खुल जाएगा।
    फेसबुक में बर्थ डेट बदलें

  2. प्रोफाइल पर जाएँ

    अब इस मेनू में पहले नंबर पर दिख रहे अपने नाम पर टैप करें। प्रोफाइल पेज में आपको दो मुख्य ऑप्शन दिखाई देगा ऐड टु स्टोरी और तीन डॉट्स मेनू आइकॉन।
    फेसबुक में बर्थ डेट चेंज करें

  3. तीन डॉट मेनू आइकॉन पर टैप करें

    प्रोफाइल सेटिंग्स में जाने के लिए अपने प्रोफाइल पेज में ऐड टु स्टोरी बटन के बगल में दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें। असल में यह तीन डॉट आइकॉन प्रोफाइल सेटिंग्स में जाने का बटन है।
    फेसबुक में बर्थ डेट कैसे बदलें

  4. फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें

    अब प्रोफाइल सेटिंग्स मेनू में चौथे नंबर के ऑप्शन ‘लॉक प्रोफाइल’ पर टैप करें। इसके बाद आगे खुलने वाले पेज के निचे के ‘Lock your profile’ बटन पर टैप करें। प्रोफाइल लॉक हो जाने पर आपके स्क्रीन में You’ve locked your profile मैसेज दिखेगा, यहाँ OK पर टैप कर आगे बढ़े। इस तरह आप अपनी प्रोफाइल लॉक कर सकते है।
    फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें

फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक कैसे करें

यदि आप बाद में किन्ही कारणों से अपने प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहें, तो ऊपर के दोनों स्टेप्स को फॉलो कर प्रोफाइल सेटिंग्स पेज तक पहुंचे। प्रोफाइल सेटिंग्स पेज पर आपको लॉक प्रोफाइल के जगह में अनलॉक प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आगे अनलॉक ऑप्शन चुने और अनलॉक योर प्रोफाइल बटन पर टैप कर अपना प्रोफाइल अनलॉक कर सकते है।

ये भी पढ़े : यदि आप फेसबुक में अपनी जन्म दिन की तारीख बदलने का भी तरीका खोज रहे है तो आप हमारे फेसबुक पर जन्म तिथि कैसे बदलें लेख में जाकर बड़ी ही आसानी से अपनी बर्थ डेट बदल सकते है। इसके अलावा फेसबुक उपयोगकर्ताओं को यह भी जानकारी होना चाहिए की अगर फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो इसे कैसे रिकवर करें। अगर आप प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते है तो फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छिपाएं? जानें सबसे आसान तरीका जरूर पढ़ें और यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट कर बताये।

Leave a Comment