इस लेख के माध्यम से आज आपको PGDCA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस लेख में PGDCA course क्या है, इसकी फीस कितनी होती है, सिलेबस क्या है? और PGDCA course details के बारे में बात करेंगे।
Table of contents
PGDCA कोर्स क्या है?
PGDCA यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एक उच्चस्तरीय 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसके अंतर्गत कंप्यूटर की पढ़ाई होती है। इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। यह कोर्स मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जो कंप्यूटर की पढ़ाई में रुचि रखते हैं तथा कंप्यूटर योग्यता का प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं।
इस कोर्स में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क और कंप्यूटर से जुड़ी विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है जिन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाता है। जो विद्यार्थी अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं और वे अब आगे कंप्यूटर की पढ़ाई करना चाहते हैं तथा कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो वे Pgdca कोर्स कर सकते हैं।
PGDCA करने के लिए योग्यता?
PGDCA Eligibility – Pgdca कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, छात्र किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होकर इस कोर्स को कर सकते हैं, इसके अलावा 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना भी जरूरी है, लेकिन अगर आपके ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक हैं तो भी आप कई यूनिवर्सिटी से यह कोर्स कर सकते हैं। यदि आप केवल 12 वी कक्षा तक ही पढ़ें हैं तो आप DCA, CCC या BCA कोर्स चुन सकते हैं।
PGDCA कोर्स करने के लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं है। कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र सीधे प्रवेश लेकर यह कोर्स कर सकते हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता हो सकती है, फिर प्रवेश परीक्षा के परिणाम के अनुसार छात्र पीजीडीसीए कोर्स कर सकेंगे।
PGDCA Course Fees
PGDCA course की Fees किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज में लगभग 10,000 से लेकर 20,000 रुपए तक हो सकती है, अगर कॉलेज सरकारी है तो फीस कम रहेगी लेकिन अगर कॉलेज प्राइवेट है तो फीस थोड़ी ज्यादा होगी।
इस कोर्स को कंप्यूटर सेंटरों द्वारा भी करवाया जाता है जिसके लिए लगभग ₹20,000 फीस लग सकती हैं। इस कोर्स को करने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अलग-अलग Fees होती है।
PGDCA Syllabus
PGDCA course 2 सेमेस्टर का होता है जिसमें एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और 2 सेमेस्टर मिलाकर 1 साल होते है, दोनों सेमेस्टर में अलग-अलग पढ़ाई होती है जिसमें थ्योरी की क्लास अलग होती है और प्रैक्टिकल की क्लास अलग होती है। नीचे आप पहले सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर के सिलेबस को देख सकते हैं –
1st semester syllabus
- Fundamentals of computer and information technology
- Windows and MS office
- DBMS with MS Access
- Computer networks and internet
- Communication skills and personality development
2nd semester syllabus
- Object oriented program with c++
- RDBMS and SQL
- Programming with VB.NET
- Computerized Accounting with tally
PGDCA करने के फायदे
PGDCA कोर्स आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान प्रदान करता है, आप इस कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डेटाबेस, नेटवर्किंग आदि जैसे विषयों में महारत हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से आप एक कंप्यूटर टीचर, डाटा एंट्री ऑपरेटर या अन्य कंप्यूटर आधारित नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
PGDCA के बाद नौकरी के अवसर
PGDCA का कोर्स करने के बाद आपके पास कंप्यूटर एप्लिकेशन्स के क्षेत्र में अधिक नौकरी के अवसर खुलते हैं। आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर टीचर, आदि के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
देश में PGDCA कोर्स करवाने वाले यूनिवर्सिटीज:
- Dr. CV Raman University.
- Hemchand Yadav University.
- Indira Gandhi National Open University.
- Guru Ghasidas Vishwavidyalaya.
- Pt. Ravishankar Shukla University.
- Pandit Sundarlal Sharma University.
- Lovely Professional University
- University of Delhi
- Indian Statistical Institute
- Patna Women’s College
- Dibrugarh University
- Punjab Technical University
FAQs
PGDCA का पूरा नाम है : Post Graduate Diploma In Computer Application.
सामान्यतः PGDCA कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹20000 तक हो सकती है।
PGDCA 1 साल का diploma कोर्स है, जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं।
PGDCA कोर्स में 9 Subjects होते हैं।
PGDCA का कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, ग्रेजुएट होने के पश्चात आप पीजीडीसीए का कोर्स कर सकते हैं।
PGDCA के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वेब डेवलपर, डाटा एनालिस्ट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर टीचर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (PGDCA क्या है? – Pgdca Course की संपूर्ण जानकारी – Pgdca in Hindi) जरूर पसंद आया होगा।
अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।
Admission kb le skte hai
Bihar me kaha kaha PGDCA course Kiya jata hai govt. College name