BIOS क्या है? BIOS Full Form

BIOS हमारे कंप्यूटर सिस्टम को चलाने वाले आवश्यक घटकों में से एक है। इसलिए इसके बारे में हम सभी को जानकारी होनी चाहिए। यदि आप इसके बारे में पहले से जानते हैं, तो भी इस लेख को जरूर पढ़ें, क्योकिं इसमें हमने BIOS क्या है? और इसके प्रयोगों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं।

BIOS क्या है? (What is BIOS)

बॉयोस (BIOS) का पूरा नाम Basic Input Output System है। यह मदरबोर्ड पर प्रोग्राम किये गए निर्देशों का एक समूह होता है। आसान शब्दों में कहा जाये तो यह एक Firmware प्रोग्राम होता है, जो किसी भी उपकरण में Pre-Installed रहता है। यह कंप्यूटर की सभी हार्डवेयर कंपोनेंट की जानकारी को स्टोर करके रखता है।

बॉयोस का काम विंडोज को बूट कराने का होता है। जब हम कंप्यूटर चालू करते हैं तब जो सबसे पहला स्क्रीन हमें दिखाएं देता है वह बॉयोस का होता है। कंप्यूटर ऑन होते ही बॉयोस तुरंत चेक करता है कि कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर कंपोनेंट्स सही से काम कर रहे हैं कि नहीं अगर सही से काम कर रहे हैं तो बॉयोस ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करा देता है और कंप्यूटर चालू हो जाता है।

बॉयोस की सेटिंग्स कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगे हुए एक चीप CMOS में स्टोर रहता है। CMOS का पूरा नाम Complementary metal–oxide–semiconductor होता है।

Function of BIOS

  1. Power on self test (Post) – इस प्रक्रिया में बॉयोस यह चेक करता है कि कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर पार्ट्स सही से काम कर रहे हैं कि नहीं।
  2. Bootstrap – इस प्रक्रिया में बॉयोस स्टोरेज में ऑपरेटिंग सिस्टम ढूंढता है और ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने के बाद उसे रैम में लोड करा देता है।
  3. Setup utility program – NVRAM जो कि नॉन्वोलेटाइल होती है यह कंप्यूटर सिस्टम की जानकारी और सेटिंग को स्टोर करके रखता है जब कंप्यूटर बूट होता है तब बॉयोस NVRAM की सेटिंग को फॉलो करता है
  4. Bios Driver – बॉयोस ड्राइवर में प्रोग्राम के कलेक्शंस होते हैं जोकि EEPROM और EPROM में स्टोर होते हैं इन प्रोग्राम्स को बॉयोस रैम में लोड करता है तब फिर कंप्यूटर ऑन होता है

BIOS Keys by Manufacturer

  1. Asus – Delete button
  2. Asrock – F2
  3. BIOSTAR – Delete
  4. Gigabyte – Delete
  5. Intel – F2
  6. Msi – F2
  7. Abi – Delete
  8. Evga – Delete

बॉयोस के प्रयोग

  1. बॉयोस में जाकर हम अपने कंप्यूटर की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं हम अपने स्टोरेज यानी की हार्ड डिस्क में लॉक लगा सकते हैं।
  2. बॉयोस से यूएसबी पोर्ट्स भी डिसएबल होते हैं जिसकी मदद से कोई दूसरा व्यक्ति आपके कंप्यूटर में पेनड्राइव या यूएसबी केबल का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
  3. बॉयोस से आप अपने कंप्यूटर के कंपोनेंट्स को Overclock कर सकते हैं
  4. कंप्यूटर बंद होने के बाद भी बॉयोस में पावर सप्लाई होता है
  5. बॉयोस को पावर देने के लिए मदरबोर्ड में CMOS बैटरी का उपयोग किया जाता है

बायोस निर्माण करने वाली कंपनी

  1. American Megatrends
  2. Phoenix
  3. Dell
  4. Intel
  5. Ali
  6. Winbond
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मेरा नाम सारांश वर्मा है। मैंने हार्डवेयर और हैकिंग में डिप्लोमा किया है और मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूं मुझे टेक्नोलॉजी के विषय में चर्चा करना बेहद पसंद है।

1 thought on “BIOS क्या है? BIOS Full Form”

Leave a Comment