इंटेल ऑप्टेन मेमोरी क्या है? इसका काम क्या होता है

Intel Optane Memory का नाम आपने शायद ही सुना होगा, लेकिन यह हमारे कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप में लगाया जाता है। आज के इस लेख में आप यह जानेंगे कि Intel Optane Memory क्या है और इसे कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप में क्यों लगाया जाता है और इसका काम क्या होता है।

Intel Optane Memory क्या है

Intel Optane Memory कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप का हार्डवेयर कंपोनेंट है इसे कंप्यूटर और लैपटॉप के मदरबोर्ड में लगाया जाता है इसका इस्तेमाल सिस्टम को बूस्ट अप करने के लिए किया जाता है आम भाषा में कहें तो सिस्टम की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। इसका निर्माण इंटेल कंपनी ने 2015 में किया था।

Intel Optane Memory का काम क्या होता है

यह रैम और स्टोरेज के बीच कैश मेमोरी ब्रिज के रूप में काम करता है। सिस्टम के सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन, वीडियोस, फोटोस और मीडिया के कैश मेमोरी को वर्किंग के अनुसार सेव करता है। Optane Memory कंप्यूटर में किए गए कार्य को हमेशा एनालिसिस करता रहता है और उसी हिसाब से कैश मेमोरी सेव करता है। कंप्यूटर बंद होने के बाद भी इसमें कैश मेमोरी सेव रहती है। इसे सिस्टम में लगाने से सिस्टम की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है इसका उपयोग हार्ड डिस्क और एसएसडी के साथ किया जाता है।

Intel Optane Memory की सिस्टम आवश्यकताएं

  1. Intel Optane Memory Intel के ही प्रोसेसर के साथ काम करता है। AMD के प्रोसेसर के साथ यह कार्य नहीं करता।
  2. Intel का 7th जनरेशन का प्रोसेसर या उससे आगे जनरेशन 8,9,10,11 के प्रोसेसर में ही इंटेल Optane मेमोरी काम करता है।
  3. मदरबोर्ड में M.2 का Slot होना जरूरी है क्योंकि M.2 स्लॉट में ही Intel Optane Memory को लगाया जाता है।

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  1. अगर आपके सिस्टम में SSD लगा हुआ है तो आपको Optane मेमोरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि एसएसडी की स्पीड पहले से ही तेज होती है।
  2. अगर आपके सिस्टम में हार्ड डिस्क लगा हुआ है तो आप Optane मेमोरी लगाकर सिस्टम की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं।
  3. अगर आपको सिस्टम में नेक्स्ट लेवल का परफॉर्मेंस चाहिए तो आप एसएसडी के साथ Optane मेमोरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारतीय बाजार में उपलब्ध इंटेल Optane Memory

  1. 8Gb Optane Memory
  2. 16Gb Optane Memory
  3. 32Gb Optane Memory
  4. 64Gb Optane Memory

Leave a Comment