माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर कंपोनेंट है, यह पूरे कंप्यूटर को नियंत्रित करता है और सभी निर्देशों का पालन करता है, इस लेख के माध्यम से आज आप जानेंगे माइक्रोप्रोसेसर क्या होता है? और इसका मुख्य कार्य क्या है?
Table of contents
Microprocessor क्या है?
माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिवाइस है। इसे कंप्यूटर का ह्रदय या मस्तिष्क (Heart or Brain of the computer) भी कहा जाता है, यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित (Control) करता है तथा दिए गए इनपुट को आउटपुट में परिवर्तित करता है।
माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर के सिस्टम यूनिट में स्थित होता है तथा मदरबोर्ड पर लगाया जाता है। माइक्रोप्रोसेसर वास्तव में एक Integrated circuit chip है जो कि सिलिकॉन या जर्मीनियम से निर्मित होता है, इसे आम भाषा में प्रोसेसर या सीपीयू भी कहा जाता है। कंप्यूटर में डाटा प्रोसेसिंग के सभी कार्य माइक्रोप्रोसेसर या सीपीयू द्वारा ही किए जाते हैं।
माइक्रोप्रोसेसर के मुख्य कार्य
- कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के बीच समन्वय स्थापित करना।
- मेमोरी और I/O डिवाइस के बीच डेटा ट्रांसफर करना।
- निर्देशों के अनुसार इनपुट डेटा को प्रोसेस करना।
- कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित और निर्देशित करना।
- विभिन्न प्रक्रियाओं के अनुक्रम का निर्धारण करना।
माइक्रोप्रोसेसर के घटक
माइक्रोप्रोसेसर को हार्डवेयर की दृष्टि से तीन भागों में बांटा गया है –
- Control Unit
- ALU
- Memory Register
- Input-output devices
आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं
Control Unit
यह कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच समन्वय स्थापित करता है तथा सभी कार्यों पर नियंत्रण रखता है। कंट्रोल यूनिट में प्रोसेसर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की एक सूची होती है, कंट्रोल यूनिट को कंप्यूटर का Nerve System कहा जाता है।
Control Unit के मुख्य कार्य हैं –
- इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस तथा अन्य हार्डवेयर को कंट्रोल करना।
- ALU के कार्यों को कंट्रोल करना।
- मुख्य मेमोरी से डेटा प्राप्त करना और उन्हें अस्थायी रूप से स्टोर करना।
- हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर से जोड़ना।
- निर्देश पढ़ना और उन्हें पूरा करने के लिए आदेश देना।
ALU
ALU का पूरा नाम Arithmetic Logic Unit है, इसे दो भागों में बांटा गया है AU और LU. इसमें AU जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग आदि का कार्य संपन्न करता है और LU तार्किक कार्य जैसे बड़ा, छोटा, बराबर संपन्न करता है। इस तरह ALU डाटा पर अंकगणितीय गणनाएं और तुलना का काम करता है।
Memory Register
यह माइक्रोप्रोसेसर का एक महत्वपूर्ण भाग है जोकि उच्च गति वाला इलेक्ट्रॉनिक मेमोरी चिप है, इसे माइक्रोप्रोसेसर का working memory unit भी कहते हैं। इसका मुख्य कार्य इंस्ट्रक्शन को रजिस्टर में स्टोर करना है।
माइक्रोप्रोसेसर की विशेषताएं
- यह आकार में बहुत छोटा होता है तथा इसकी कार्य क्षमता बहुत अधिक होती है।
- एक माइक्रोप्रोसेसर में करोड़ों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बने होते हैं।
- कंप्यूटर सिस्टम के सारे हार्डवेयर कंपोनेंट को एक माइक्रोप्रोसेसर कंट्रोल करता है।
- इसे कंप्यूटर का ह्रदय (Heart of the computer) कहते हैं।
माइक्रोप्रोसेसर का इतिहास
विश्व का पहला माइक्रोप्रोसेसर इंटेल कंपनी द्वारा 1971 में निर्मित किया गया था तथा इसका नाम Intel 4004 था। माइक्रोप्रोसेसर के डेवलपर्स का नाम Federico Faggin, Marcian Hoff, Masatoshi Shima, Stanley Mazor हैं, यह सभी इंटेल कंपनी के इंजीनियर थे जिन्होंने मिलकर माइक्रोप्रोसेसर का निर्माण किया।
FAQ
माइक्रोप्रोसेसर के 3 मुख्य भाग होते हैं – Control Unit, ALU, Memory Register.
निवेदन – उम्मीद है कि आपको यह लेख (Microprocessor क्या है? – What is Microprocessor in hindi) जरूर पसंद आया होगा।
अगर यह Article आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके जो भी सवाल हों उन्हें नीचे कमेंट करके बताएं।